अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या29नवम्बर23*नाबालिग बालिका से छेडछाड करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा पुलिस ने नाबालिग बालिका से छेडछाड करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अयोध्या एसएसपी राजकरन नय्यर पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश के नेतृत्व में उ0नि0 मदन पाल मय हमराही फोर्स के द्वारा दिनांक 29.11.2023 को मुखबिर की सूचना के आधार पर रानीमऊ चौराहे के पास से मु0अ0सं0- 264/2023 धारा 354/504/506 भादवि0 व 3(2)Va SC/ST ACT व 7/8 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र मैनुद्दीन नि0 ग्राम पूरेकामगार मजरे पचलो थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी है।उल्लेखनीय है कि वादी मुकदमा ने दिनांक 26.11.2023 को सूचना दिया की उसकी नाबालिक पुत्री के साथ अभियुक्त अब्दुल रहमान उपरोक्त द्वारा छेडछाड किया गया जिसका विरोद्ध करने पर गालीगलौज किया गया। जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है।अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*