अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या29नवम्बर23*क़ौमी एकता के प्रतीक हजरत फत्ते शाह मोहम्मद बाबा का दो दिवसीय सालाना उर्स संपन्न
भेलसर(अयोध्या)कौमी एकता के प्रतीक हजरत फत्ते शाह मोहम्मद बाबा का दो दिवसीय सालाना उर्स मुबारक ब्लॉक मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
उर्स मुबारक पर पहले दिन मिलाद व चादर पोशी के साथ शुरू हो गया।मजार अकदस पर चादरपोशी के बाद देश में खुशहाली,अमन व आपसी मोहब्बत,एकता अखंडता व सलामती के लिए दुआएं की गई। सदियों से चली आ रही मजार ए अकदस पर गागर चढ़ाने की प्रथा एक बार फिर उसी तरह देखने को मिली।गागर जुलूस में सभी संप्रदाय के लोगों ने शिरकत कर गंगा जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की। सादगी के साथ गागर जुलूस निकाला गया। जुलूस में लोग नात पढ़ते नजर आ रहे थे।इस मौके पर जायरीनों का तांता चारों तरफ दिखाई दे रहा था।बच्चें,बूढ़े,जवान सभी आई हुई दुकानों से कुछ न कुछ खरीदते दिख रहे थे।मेले में आई हुई दुकानें सभी का मन मोह रही थी।मेला प्रबंधतंत्र द्वारा मेले में आए हुए दुकानदारों को खाने पीने की उचित व्यवस्था कराई गई।सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था।मवई थाना प्रभारी द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।इस मेले में शिरकत करने वालो में पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां,पूर्व प्रधान कदीर खां,पूर्व प्रधान लियाकत अली खां,पूर्व प्रधान इदरीश खां,पप्पू सिंह,राम अचल यादव,समाजसेवी दानिश हुसैन खां,पत्रकार मुदस्सिर हुसैन खां,जुनेद सिद्दीकी,बाबा जुबेर,असगर अली,कमर अली (भइवा)दबीर खां,याहिया खां आदि इंतिजामिया कमेटी के लोग मौजूद रहे।
More Stories
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं
लखीमपुर06जुलाई25*शहर के हिदायत करबला रपटा पुल पर उल्ल नदी बह रही उफान पर