अयोध्या29दिसम्बर24*बिना नंबर प्लेट फर्राटा भर रही गोल्फ कार्ट गाड़ियों के सम्बंध में परिवहन मंत्री ने दिए जांच के निर्देश*
अयोध्या
अयोध्या में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की घोषणा, 14 जनवरी के बाद अयोध्या में भी चलेगी डबल डेकर बस, श्रद्धालु डबल डेकर बस में बैठकर अयोध्या भ्रमण का ले सकेंगे आनंद, कुंभ को लेकर अयोध्या में भी डिमांड के अनुसार लगाई जाएगी अतिरिक्त बसें, एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, टेंडर भी हो चुका, 200 करोड रुपए की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बस अड्डा, 14 जनवरी के बाद होगा शिलान्यास, अयोध्या से लखनऊ प्रयागराज काशी वा m गोरखपुर के लिए शुरू होगी शटल सेवा, वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले दयाशंकर सिंह, कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अच्छा निर्णय, इससे समय और खर्च की होगी बचत, जो बचत होगी वह विकास कार्य में लगाई जाएगी, बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य होते हैं बाधित, शहर के मनोहर लाल इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षकों के अधिवेशन में शामिल होने अयोध्या पहुंचे थे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*