अयोध्या29जुलाई25*अयोध्या विधानसभा में 2451 करोड़ की परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी*
*- परियोजना में कई सड़कों का उच्चीकरण व चौड़ीकरण शामिल, इस वित्तीय वर्ष में शुरू होगा निर्माण कार्य*
*- सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ विधायकों की बैठक के बाद लिया गया निर्णय*
अयोध्या। विधानसभा क्षेत्र अयोध्या की सड़कों के उच्चीकरण और चौड़ीकरण के लिए कुल 2451.85 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। यह स्वीकृति 26 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल के विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद दी गई। परियोजनाओं पर इसी वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इन परियोजनाओं में सुगम आवागमन के लिए लंबित सड़कों और संपर्क मार्गों को शामिल किया गया है। जिन प्रमुख सड़कों को स्वीकृति मिली है, उनमें टेढ़ी बाजार-अशर्फी भवन-पोस्ट ऑफिस मार्ग को 124.09 करोड़ की लागत से तथा रानोपाली-विद्याकुंड-दर्शन नगर-भरतकुंड मार्ग को 1156 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। कनक भवन से श्रीराम जन्मभूमि त्रिदंडी देव भवन मार्ग, एनएच-27 से रामघाट-दिगंबर अखा
More Stories
कानपुर नगर29जुलाई25*कानपुर लूट की शिकार हुई महिला को अभी तक नहीं मिला न्याय,आरोपी क्षेत्र में बेख़ौफ़*
मिर्जापुर:29 जुलाई 25 *खंड विकास अधिकारी ने की बैठक*
सहारनपुर29जुलाई25*नापतोल विभाग की कार्रवाई के बाद कोर्ट ने जारी किए गैर जमानती वारंट कई गिरफ्तार…*