अयोध्या29अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[29/04, 2:55 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या को योगी सरकार की एक और सौगात, एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा बस टर्मिनल,250 करोड रुपए की लागत से बनेगा बस टर्मिनल, अयोध्या धाम बस स्टॉप के बगल बनेगा बस टर्मिनल, जमीन अधिग्रहण का काम पूरा, योगी सरकार अयोध्या में बुनियादी ढांचे का कर रही विकास, अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बढ़ाई जा रही है सुविधाये, मंदिर मॉडल का होगा अयोध्या बस टर्मिनल, पर्यटन विकास को भी मिलेगा बढ़ावा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।
[29/04, 2:55 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, घर के कमरे में पंखे से लटका मिला शव, प्लास्टिक के पाइप के सहारे लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस, कोतवाली रुदौली के टांडा खुलासा गांव का मामला।
[29/04, 2:55 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
ससुराल से मायके जा रही महिला से टप्पेबाजी, ई रिक्शा पर बैठी तीन अज्ञात महिलाओं पर टप्पेबाजी का आरोप,नवीन मंडी से ई रिक्शा पर बैठी थी महिला ज्योति सिंह, देवकाली ओवरब्रिज के पास ई रिक्शा पर बैठ गई तीन अज्ञात महिलाएं, रास्ते भर परेशान करती रही महिलाएं, दर्शननगर ओवरब्रिज से पहले तीनों महिलाएं उतरकर चली गई, मायके पहुंची महिला ने अपना बैग चेक किया तो एक सोने की चेन,तीन लॉकेट, एक मंगलसूत्र,एक सोने की झुमकी, कान के कुंडल, एक बाली, एक पायल का सेट व ₹5000 गायब, महिला ज्योति सिंह ने कोतवाली अयोध्या में दर्ज कराया मुकदमा, थाना इनायतनगर के रनापुर गांव की रहने वाली है पीड़िता ज्योति सिंह, 19 अप्रैल की हुई थी घटना,27 अप्रैल को दर्ज हुआ मुकदमा।
[29/04, 2:55 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
वक्फ कानून को लेकर भाजपा मुसलमान को करेगी जागरूक, अयोध्या विधानसभा की जिम्मेदारी अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को, सर्किट हाउस में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व भाजपा के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने की प्रेसवार्ता, गरीब मुस्लिम भाइयों के लिए वक्फ कानून में किया गया है संशोधन,वक्फ की जमीनों पर जिन दबंगों ने कर रखा है कब्जा छुड़वाकर गरीब मुस्लिम भाइयों को दिया जाएगा उसका लाभ, किसी भी मुस्लिम भाइयों को गुमराह नहीं होना चाहिए,विपक्ष मुस्लिम भाइयों को कर रहा गुमराह,अयोध्या जनपद में भी काफी वक्फ की जमीन, वक्फ की जमीन को किया जाएगा सुरक्षित, गरीब मुस्लिम भाइयों को मिलेगा उसका फायदा।
[29/04, 2:55 pm] +91 87380 48060: प्रेस नोट
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के नगरी अयोध्या में बढ़ रहे रोहिंग्या बंगलादेशी एवं असम नागरिको को चिन्हित कर शरण दे रहे भू स्वामी की जांच कर कठोर कार्रवाई के संबंध में श्री राम सेना अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया दिनेश सिंह ने कहा कि अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की नगरी है जहां देश विदेश से सनातन भाई बहन दर्शन हेतु आस्था के साथ आ रहे हैं शासन प्रशासन की सुरक्षा को लेकर अचूक व्यवस्था है लेकिन अभी हाल ही में शक्ति नगर कॉलोनी रेलवे लाइन के बगल एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया असम का नागरिक बात कर प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई ना ही उस जगह को खाली कराया गया पता चला है कि भू स्वामी द्वारा वह जगह नहीं दी गई थी मगर ऐसी कई जगह है जो भू – स्वामी द्वारा चंद पैसों की लालच में आकर बाहरी लोगों का बिना जांच एवं सत्यापन कर बसाया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि अयोध्या में पहलगाम जैसी कोई आतंकी घटना ना हो इसको ध्यान में रखते हुए अयोध्या में बढ़ रहे बंगलादेशी एवं पाकिस्तानी नागरिक यदि अयोध्या मे रह रहा हो तो जांच करवा कर कठोर कार्रवाई प्रशासन करें अन्यथा श्री राम सेना प्रशासन के सहयोग से यह कार्य स्वयं करेंगी जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह ने कहा कि असम के नागरिकों को जांच करवा कर भू स्वामी की सहमति से उन्हें रहने दिया जाए लेकिन यदि कोई घटना घटती है तो भू स्वामी पर भी कठोर करवाई शासन प्रशासन द्वारा किया जाए
More Stories
कानपुर देहात 29 अप्रैल 25*जे एस ए ई-रिक्शा फैक्ट्री में लगी आग कानपुर देहात शॉर्ट सर्किट से पेंट शेड में हादसा, कोई हताहत नहीं*
भागलपुर29अप्रैल25*मोटरसाइकिल कि जोरदार टक्कर, सरकारी अस्पताल मे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
कानपुर देहात 29 अप्रैल 25*”मुख्यमंत्री माटीकला ग्रामोद्योग रोजगार” योजना अंतर्गत करें ऑनलाइन आवेदन*