अयोध्या29अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें
[29/04, 8:21 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषणब्रेकिंग
अयोध्या।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज अयोध्या के दौरे पर, राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, सुबह लगभग 11:00 बजे पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट,
भारत में नीदरलैंड की राजदूत मारिया लूसिया ग्रेनार्ड भी आज अयोध्या के दौरे पर, लखनऊ से सड़क मार्ग से पहुंचेंगी अयोध्या, करेंगी राम लला का दर्शन पूजन, लगभग 11:00 बजे पहुंचेगी अयोध्या धाम
अयोध्या।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन कल अयोध्या के दौरे पर, राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, सुबह लगभग 11:00 बजे पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट,
भारत में नीदरलैंड की राजदूत मारिया लूसिया ग्रेनार्ड भी कल अयोध्या के दौरे पर, लखनऊ से सड़क मार्ग से पहुंचेंगी अयोध्या, करेंगी राम लला का दर्शन पूजन, लगभग 11:00 बजे पहुंचेगी अयोध्या धाम।
[29/04, 8:25 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *रिटायर्ड फौजी ने बचाई वृद्धा की जान*
एक रिटायर्ड फौजी ने मौके की नजाकत को देखते हुए त्वरित प्रयास कर एक वृद्धा की जान बचाई है। मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रानोपाली क्रासिंग का है। प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम से अयोध्या कैंट जाने वाली मेमो ट्रेन को लेकर रानोपाली क्रॉसिंग बंद की गई थी। इस दौरान स्वर्गीय कैलाश पंडा निवासी रानोपाली पंडा टोला की पत्नी करीब 85 वर्षीय वृद्ध व विधवा महिला रेलवे लाइन पार करने लगी, तभी सामने मोड़ पर ट्रेन आती दिखाई पड़ी तो क्रॉसिंग पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद एक सैन्य वर्दीधारी तत्काल हरकत में आया और वृद्ध महिला को अपनी गोद में उठाकर फुर्ती से पीछे की तरफ कूद गया। भूतपूर्व सैनिक ने अपना नाम सतीश कुमार सिंह निवासी मालीपुर, अखंड नगर, जनपद सुलतानपुर और अयोध्या नगर निगम प्रवर्तन दल में तैनात बताया है। वह 2015 से 2022 तक सरहद पर कश्मीर के जोखिम भरे क्षेत्र में तैनात रह चुका है।
[29/04, 10:24 am] Basudev Yadaw Ayodhya: हवाई यात्रा की बुकिंग हुई सस्ती
अयोध्या।
गर्मी की छुट्टी में रामनगरी वासियों के लिए हवाई यात्रा भी बेहद आसान और किफायती होने वाली है।सभी विमान कंपनियों ने यहां से उड़ान भरने वाली हर फ्लाइट की बुकिंग सस्ती कर दी है।यही नहीं दिल्ली,मुंबई, अहमदाबाद,हैदराबाद,चेन्नई और कोलकाता से आने वाले विमानों का किराया भी कम किया गया है।इसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन बढ़ सकता है।
आमतौर पर अयोध्या से मुंबई की फ्लाइट करीब 8000 रुपये में बुक होती है,लेकिन सात मई से इसी का फ्लाइट का किराया 5235 रुपये कर दिया गया है और ये ऑफर एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ-साथ इंडिगो व स्पाइसजेट में भी मिल रहा है।वहीं मुंबई से रामनगरी वाली फ्लाइट 5698 रुपये में बुक हो रही है।इसी तरह दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट आठ मई को 3300 रुपये में और अयोध्या से दिल्ली वाली चार मई को 3220 रुपये में बुक हो रही है। 13 मई को हैदराबाद की बुकिंग 5465 रुपये में,कोलकाता और चेन्नई के लिए 5999 रुपये में फ्लाइट बुकिंग चल रही है।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*