अयोध्या28मई2024*नौतपा में रामलला को दही व फलों के जूस का लग रहा भोग*
नौतपा के चलते रामनगरी का तापमान 42 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में अयोध्या के मठ मंदिर में भगवान के दिनचर्या में बदलाव किया गया है। राम मंदिर में विराजमान बाल स्वरूप भगवान रामलला के भोग में भी बदलाव कर दिया गया है। हर दिन दही और फलों का जूस दिया जा रहा है और सूती वस्त्र पहनाये जा रहे हैं। राम मंदिर में विराजमान रामलला पांच वर्षीय बालक स्वरूप हैं। इसलिए उनके रहन-सहन में भी मौसम के अनुसार बदलाव किया जा रहा है। जनवरी में प्रतिष्ठा के दौरान ठंड का मौसम था। अब गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है इसलिए प्रतिदिन जलाभिषेक के बाद सूती वस्त्र धारण कराए जा रहे हैं। श्रृंगार के बाद फूलों से सजी थाली में दीपक जलाकर आरती होती है। सुबह और शाम दही का भोग लगाया जा रहा है। इसके अलावा फलों का जूस, लस्सी भी भोग में शामिल किया गया है।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश
वाराणसी10अगस्त25*यूपी में फिर गरजेगा बुलडोजर, ड्रोन से किया सर्वे; पुलिस लाइन चौराहे से हटाया जाएगा अतिक्रमण*