July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या28जून24*राममंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास को मिला महंत शिवनारायण दास का समर्थन

अयोध्या28जून24*राममंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास को मिला महंत शिवनारायण दास का समर्थन

अयोध्या28जून24*राममंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास को मिला महंत शिवनारायण दास का समर्थन

अयोध्या। रमरामा बाबा सनातनी सेवा ट्रस्ट आश्रम अयोध्या के अध्यक्ष महंत श्री शिवनारायण दास जी महाराज ने राममंदिर के मुख्य अर्चक सत्येंद्रदास महराज के बयान का किया समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि गत दिनों राम मंदिर में पानी रिशाव के संदर्भ में जो पुजारी सत्येंद्र दास जी आ बयान था, उसमे पूरी सत्यता और दम है। उन्होंने जो बयान मीडिया को दिया वह बिल्कुल ही सत्य सही है। उनके बयान को ट्रस्ट के लोग झूठलाए मत, बल्कि उसका समाधान करें। श्री राम मंदिर हमारे आस्था का प्रतीक है, जो कमियां है। उसे दूर किया जाए। उसमें अब दुबारा पानी न टपके। ऐसा प्रयास किया जाए, जो काम शेष है। उसको जल्द पूरा किया जाए। सभी यात्री सुविधा का उत्तम प्रबंध हो। मीडिया से महंत शिवनारायण दास जी महाराज ने कहा कि राम मंदिर बहुत अच्छा बना है, जो थोड़ी बहुत कमियां हैं, काम शेष हैं। उसको अब समय से पूरा होना चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान महंत शिवनारायण ने बताया कि राम मंदिर दर्शन के दौरान राम भक्तों को बहुत दिक्कत होती है। आजकल बारिश के दौरान गंदा पानी रास्ते में भर जाता है। लोग परेशान होते हैं । यात्री तेज धूप होने पर भी लोग परेशान होते हैं ।यात्रियों के दर्शन हेतु अन्य गेट की भी व्यवस्था की जाए।यात्री सुविधा हेतु जितना भी उपाय हो सके तथा शीघ्र किया जाए। अयोध्या में यात्रियों के रहने खाने शुद्ध पेयजल की ट्रस्ट खुद व्यवस्था कराए।। देश विदेश से लाखो की संख्या में राम भक्त दर्शन को आते हैं , लेकिन अयोध्या में रेनबसेरा का अभाव है, यात्री सुविधा बहुत कम है। राम मंदिर ट्रस्ट समुचित व्यवस्था कराए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्रदास जब भगवान राम लला टेंट में थे, तब से उनकी पूजा आराधना कर रहे हैं। उनका मीडिया में जो बयान आया है बहुत ही उचित और सही है जो समस्या है दिक्कत है राम मंदिर में पानी रिसाव की उसे दूर किया जाए। श्री महंत ने कहा कि अयोध्या में होटल लाज धर्मशाला काफी महंगे हैं।यात्रियों के लिए रैन बसेरा फ्री किया जाए, ट्रस्ट भी यात्रियों हेतु फ्री भोजन, पेयजल, फ्री रहने की सुविधा दे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.