October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या28जून*कैरियर डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन

अयोध्या28जून*कैरियर डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन

अयोध्या28जून*कैरियर डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन

फ़ोटो

अयोध्या। बेनीगंज एलआईसी कार्यालय निकट कैरियर डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आलोक सिंह ‘रोहित’ ने फीता काटकर कैरियर डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कैरियर डिजिटल लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सब छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहां पर प्रवेश लेकर छात्र-छात्राएं अपने जीवन को नया आयाम दे सकते हैं और परीक्षा को जल्द से जल्द क्रैक व बीट कर सकते हैं।
इस दौरान संस्थान के निदेशक रमाशंकर वर्मा और प्रबंधक विनोद यादव ने मुख्य अतिथि आलोक सिंह का माला पहनाकर और बुके भेंटकर स्वागत सम्मान किये।
कैरियर डिजिटल लाइब्रेरी के निदेशक रमा शंकर वर्मा ने कहा कि समय के अनुसार डिजिटल लाइब्रेरी अब जरूरी है। यहां पर पढ़ाई के लिए हर सुविधा उपलब्ध है, जो घरों पर उपलब्ध नहीं हो पाते है। जबकि प्रबंधक विनोद यादव ने कहा कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए पीसफुल एरिया चाहिए। इंटरनेट की सुविधा चाहिए साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी का भी होना जरूरी है। इसी उद्देश्य से यहां पर कैरियर डिजिटल लाइब्रेरी खोला गया है, ताकि फैजाबाद सिटी और अयोध्या शहर के समस्त प्रतियोगी छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सके और वे अपना लक्ष्य जल्द प्राप्त कर सकें। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Taza Khabar