August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या28जुलाई25*मीट दुकानदारों की लापरवाही से मोहल्ले में गंदगी और बीमारी फैलने का ख़तरा

अयोध्या28जुलाई25*मीट दुकानदारों की लापरवाही से मोहल्ले में गंदगी और बीमारी फैलने का ख़तरा

अब्दुल जब्बार

अयोध्या28जुलाई25*मीट दुकानदारों की लापरवाही से मोहल्ले में गंदगी और बीमारी फैलने का ख़तरा

डीएम से की शिकायत

भेलसर(अयोध्या)आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली क्षेत्र में मीट दुकानदारों की लापरवाही से मोहल्ला सोफियाना पूर्वी व आसपास के इलाकों में गंदगी और बीमारी फैलने का ख़तरा बढ़ गया है। इसको लेकर भाकियू के तहसील अध्यक्ष दिलदार ख़ान ने ज़िलाधिकारी अयोध्या व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रुदौली को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पम्प नम्बर तीन इकरा स्कूल रोड पर मीट दुकानदारों द्वारा बकरे, मुर्ग़े व पड़वो का मलबा सड़कों पर फेंक दिया जाता है।आरोप है कि पम्प नम्बर तीन से अमीर अहमद की बाग व गेट तक सड़क पर जगह-जगह मलबा पड़ा रहता है, जिससे राहगीरों को परेशानी और दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि वहां से स्कूली बच्चे और मज़दूर वर्ग के लोग रोजाना गुज़रते हैं, जिससे संक्रमण और गंभीर बीमारियाँ फैलने की पूरी आशंका है। गंदगी के कारण मोहल्ले में मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है, जिससे डेंगू व मलेरिया जैसे रोग फैलने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है ऐसे में सड़क पर मलबा फेंकना गंभीर समस्या बन गई है किसान नेता दिलदार ख़ान ने डीएम अयोध्या और अधिशासी अधिकारी से मांग के साथ साथ मीट दुकानदारों को इस बारे में नोटिस देकर सख़्त निर्देश जारी किए जाने की माँग की है, ताकि मलबा सही जगह पर फेका जाए और क्षेत्र को स्वच्छ रखा जा सके इस संबंध में अधिशासी आधिकारी प्रेम नाथ ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है साफ़ सफ़ाई करवाई जाएगी और मलबा फैकने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी की जाएगी।

Taza Khabar