अब्दुल जब्बार
अयोध्या28जुलाई25*दो पहिया व चार पहिया वाहनों में रेडियम लगाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली
बाइक पर 100 रुपये और चार पहिया वाहनों पर 200 रुपये वसूल रहे थे रेडिययम चिपकाने के नाम पर
रेडियम चिपकाकर वसूली करने वाले गिरोह का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा:सीओ आशीष निगम
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रुदौली रौजागांव संपर्क मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक होमगार्ड और एक होमगार्ड दरोगा सहित 5-6 लोग वाहन दुर्घटना नियंत्रण शिविर का हवाला देकर अवैध वसूली कर रहे थे।इन लोगों के पास एक बाइक और एक बोलेरो UP-60-AE-3896 थी। यह लोग मार्ग से आने जाने वाले वाहनों को रोककर उन पर रेडियम चिपकाते और फिर पैसे वसूलते थे। बाइक और ई-रिक्शा पर 100 रुपए और चार पहिया वाहनों पर 200 रुपए की वसूली की जा रही थी।वसूली के बदले वाहन चालकों को रसीद भी दी जा रही थी जिस पर यातायात निदेशालय के निर्देश पर जारी वाहन दुर्घटना नियंत्रण शिविर लिखा था।इस तरह मामले की चर्चा होने लगी और मीडिया को भनक लगी तभी मौके पर पहुंची मीडिया की टीम ने वाहन पर रेडिययम चिपका रहे होमगार्ड दरोगा से शिविर के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि ऊपर से आदेश है जिसके तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।मीडिया द्दारा जब इस बारे में सीओ रुदौली आशीष निगम से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य को मौके पर भेजा गया था लेकिन वहां कोई नहीं मिला।सीओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही इस कारनामे में शामिल लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। वाहन चालकों का आरोप है कि कई दिनों से यह लोग घूम घूमकर अलग-अलग मार्गों पर वाहनों को रोककर रेडियम चिपकाने और वसूली करने का काम कर रहे हैं।उन्होंने वाहन चालकों को भरोसा दिलाया कि इस गिरोह का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा और यह भी पता लगाया जाएगा कि यह शिविर किसके आदेश पर चल रहा था।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*
कानपुर नगर8अगस्त25*दरअसल सरकार के पास कमी कोष की नहीं भाजपा में शिक्षा के लिए अछी सोच नहीं है-रचना सिंह