अब्दुल जब्बार
अयोध्या28अप्रैल24*प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता
भेलसर(अयोध्या)आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र में प्रथम मतदान को लेकर प्रथम मतदाताओ में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है।
सी बी एस इ बोर्ड से इंटरमीडिएट का एक्ज़ाम दे चुके रुदौली नगर के कटरा पुराना बाजार निवासी प्रथम मतदाता अंसारी अरक़म अब्दुल जब्बार ने बताया कि पहली बार मतदाता सूची में मेरा नाम आया देखकर बेहद खुशी हुई।बीते गुरुवार को मेरा वोटर आईडी कार्ड भी प्राप्त हो गया है।मैं आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने का इंतजार कर रहा हूँ।मुझे बेहद खुशी है कि मैं पहले बार नई सरकार के गठन में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाउंगा।बताया कि मैं अपना वोट धर्म जाति से उठ कर मज़बूत सरकार के गठन के लिए दूँगा।एक ऐसी सरकार जो सबको साथ लेकर चले।जो आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए काम करे।स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं का जो सरकार समाधान कर सके।मुझे मतदान के दिन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।
More Stories
हरियाणा 07जुलाई25*में 2 युवकों को गोलियों से भूना:* एक की मौत,
मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है
*संभल07जुलाई25*आजकल की महिलाएं इतनी स्वार्थी हो गई है कि अपने बच्चों तक को नहीं बक्श रही है