अयोध्या28अगस्त24*सपा नेता डॉक्टर पुष्कर यादव ने सपा सुप्रीमो से की मुलाकात*
🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩🟩
*मिल्कीपुर सीट सपा को जिताने का किया वादा , मिल्कीपुर सपा को जिताकर लाऊंगा – पुष्कर यादव*
🟧🟧🟧🟧🟧🟧🟧🟧🟧
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के बेहद तेज तर्रार व शिक्षित नेता पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्कर यादव ने सपा सुप्रीमो से की मुलाकात । सपा सुप्रीमो ने सपाइयों को मिल्कीपुर की जीत का दिया मंत्र सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अयोध्या जनपद के सभी वरिष्ठ नेताओं से मिलकर सपा को जिताने की अपील की। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव को ऐसा वैसा चुनाव न समझे मिल्कीपुर उपचुनाव सपा की प्रतिष्ठा का विषय है। जनता भाजपा से पूरी तरह से आक्रोशित है बदलाव की नजर से जनता एक आखिरी उम्मीद के रूप में सपा की ओर देख रही है। इसलिए आप सभी जमीनी स्तर पर मिल्कीपुर के उपचुनाव में प्रचार प्रसार में जुट जाएं तो वहीं उन्होंने डॉक्टर पुष्कर यादव को विशेष रूप से चुनाव में जुट जाने के लिए कहा ।
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता