बिग ब्रेकिंग
अयोध्या27सितम्बर24*तपस्वी छावनी को कब्जा करना चाह रही हैं, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल- परमहंस आचार्य
अयोध्याधाम की तपस्वी जी की छावनी को को कब्जा करना चाह रही हैं उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनन्दीवैन पटेल तपस्वी जी की छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फरियाद उनका आरोप है कि किसी गुजराती को मेरा मठ कब्जा करवाना चाह रही है
इस लिए यहां के अधिकारियों पर उनके द्वारा दवाव बनाया जा रहा है क्षेत्रवाद फैला रही है जब कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने अपना वीडियो जारी कर दिया बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में भी जल्द करेंगें मुलाकात
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।