September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या27मई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या27मई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या27मई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

बाला जी मिष्ठान भंडारा खैरनपुर तकिया से
दुकान मालिक का मोबाइल 20 हजार रुपए लेकर चोर हुए चंपत

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली के बाला जी मिष्ठान भंडारा खैरनपुर तकिया में बीती रात अज्ञात चोर ने दुकान से दुकान मालिक का मोबाइल और कैश बाक्स में रखे 20 हजार रुपए लेकर चंपत हो गया।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन रुदौली के निकट बाला जी मिष्ठान भंडार में बीती रात दुकान मालिक राम लखन मादव पुत्र मोहन लाल यादव सो रहे थे। देर रात एक अज्ञात चोर दुकान में घुस आया और मोबाइल फोन व नकदी चोरी कर ले गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोरी की सूचना कोतवाली रुदौली में दी गई है। राम लखन ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया है।घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत और रोष का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग भी उठाई है।चौकी प्रभारी भेलसर मनीष चतुर्वेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण आरक्षियों के साथ किया।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि तरहीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी की फुटेज से आरोपी की छानबीन की जा रही है।
[5/27, 8:08 AM] Abdul Jabbar: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*जिला कृषि अधिकारी ने किया राष्ट्रीय कृषि बीज भंडार का औचक निरीक्षण*

*किसानों को समय से नर्सरी डालने सहित दिया महत्वपूर्ण सलाह*

भेलसर(अयोध्या)जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा ने राष्ट्रीय कृषि बीज भंडार, मवई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीज भंडार में धान की विभिन्न प्रजातियों की उपलब्धता पाई गई। जिनमें BPT 5204 (FS) – 09 कुंतल, पंत धान 24 (FS) – 25 कुंतल, NDR 2065 (FS) – 10.20 कुंतल और SHIATS धान (FS) – 30 कुंतल शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ने उपस्थित किसानों को समय से नर्सरी डालने, बीज शोधन करने एवं जैविक कल्चर के प्रयोग के महत्व की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने किसानों को लाइन से बुवाई करने की सलाह भी दी ताकि उपज में वृद्धि हो सके।यह जानकारी विभागीय गोदाम इंचार्ज उमा शंकर वर्मा द्वारा दी गई। निरीक्षण के समय कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद कुमार, इंद्रदेव सिंह समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।यह निरीक्षण बीज वितरण की पारदर्शिता और किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
[5/27, 9:26 AM] Abdul Jabbar: *ब्रेकिंग*

*अयोध्या।*
*दहेज न मिलने पर बिन बहू के बारात वापस लौटने का मामला।* इनायतनगर एसएचओ देवेंद्र पांडे का का प्रयास लाया रंग।आज बहू की हुई विदाई।दहेज मांगने का आरोप निकला फर्जी।दुल्हन के बहन और बहनोई कर रहे थे शादी।बारात का नहीं हुआ था स्वागत।अपमानित महसूस करते हुए बारात हुई थी वापस।बहनोई के कहने पर बहू ने लिखाया था दहेज प्रथा का मुकदमा।अब मुकदमा होगा स्पंज।थाना इनायतनगर के कल्याणपुर केवटानी का मामला।
[5/27, 9:43 AM] Abdul Jabbar: पीएम सूर्य योजना से रोशन हुए रुदौली डिविजन के 97 घर, बिजली बिल में राहत, अब कटाैती का भी नहीं रहा डर

रूदौली (अयोध्या):
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों की परेशानी को काफी हद तक कम कर दिया है। यूपी नेडा को इस योजना के प्रचार प्रसार व विद्युत विभाग को सोलर रूफटॉप लगवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रुदौली डिवीजन के 97 घरों में ये सोलर रूफटाॅप लग चुके हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 97 परिवारों को अब भारी-भरकम बिजली बिल से मुक्ति भी मिल चुकी है। रुदौली डिवीजन के प्रभारी गौरव जोशी ने बताया कि अब तक करीब 245 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बढ़ती बिजली की दरें, कटौती और महीने में आने वाले भारी भरकम बिल उपभोक्ताओं को इस महंगाई में काफी परेशान करता है, ऐसे में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों की परेशानी को काफी हद तक कम कर दिया है। वर्ष 2027 तक हर घर सोलर से रोशन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में अब तक रुदौली डिविजन में करीब 97 लोगों ने सोलर रूफटॉप लगवाकर महंगी बिजली से आजादी पा चुके हैं। नेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि योजना के प्रति समय के साथ ही लोगों में रुझान भी बढ़ रहा है। लोग घरों में सोलर रूफटॉप लगवा रहे हैं। बताया कि रुदौली डिवीजन में 11 वेंडरों द्वारा रूफटॉप लगाने का कार्य किया जा रहा है। विभागीय स्तर व वेंडर की ओर से योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम व बैठकों का आयोजन भी समय समय पर किया जाता है।

महंगा नहीं, केंद्र और यूपी सरकार दे रही है सब्सिडी

नेडा के परियोजना अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत एक किलो वाट से 10 किलो वाट तक के संयंत्र लगाए जाते हैं। एक किलो वाट का रूफटॉप संयंत्र 65 हजार रुपये का लगता है। इसमें केंद्र सरकार की ओर से 30 हजार और राज्य सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है। इस तरह से कुल 45 हजार रुपये का अनुदान सरकार देती है। अनुदान मिलने के बाद एक किलो वाट का संयंत्र सिर्फ 20 हजार रुपये में पड़ता है। इसी प्रकार किलो वाट के आधार पर सब्सिडी तय की गई है। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सूर्य घर गवर्नमेंट डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है।