अयोध्या27दिसम्बर24*अखिलेश चतुर्वेदी को बनाया गया ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेटर श्रमिक सेंटर का जिला अध्यक्ष
अयोध्या। जनपद अयोध्या में श्रमिक हितों के लिए बराबर संघर्ष एवं उनके हर कार्यों में बढ़ चढ़कर उनके हक और अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष पर चलने वाले श्रमिक नेता *अखिलेशचौबे*अखिलेश चतुर्वेदी को हिंदुस्तान की सबसे बड़ी श्रमिक यूनियन ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर जनपद अयोध्या का जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया आशा और विश्वास है तीसरी अखिलेश चौबे जी पुनः एक बार फिर ट्रेड यूनियन को जनपद अयोध्या में बुलंदियों पर ले जाने का काम करेंगे और श्रमिक समस्याओं को लेकर श्रमिक के हितों में कार्य करेंगे।
प्रमोद पटेल प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि इनके मानो नयन के निश्चित ही अयोध्या जनपद में एक नई इबारत लिखी जाएगी और श्रमिकों की समस्याओं का निस्तारण भी होगा।
अखिलेश चौबे ने कहा कि आज जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है उसको बखूबी निभाया जाएगा सभी संगठनों को एक साथ लेकर उनके हर समस्याओं में शामिल होकर उनके हक और अधिकार के लिए पहले भी संघर्ष करता रहा आज भी करूंगा पुनः नई जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कमेटी को बधाई और आभार व्यक्त करता हूं
अब एक बार पुनः श्रमिक हितों के लिए श्रम विभाग में उत्तर प्रदेश के श्रमिक विरोधी जो सरकार है जिसने पोर्टल को ही बंद कर दिया है श्रमिकों का कोई भी काम श्रम विभाग में नहीं हो पा रहा है इन सारी समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद होकर श्रमिक भाइयों को इंसाफ दिलाने का काम किया जाएगा।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।