[26/12, 8:10 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सोहावल तहसील उप शाखा का चुनाव संपन्न,जिला अध्यक्ष अमरनाथ पांडे की नेतृत्व में पूर्ण हुआ चुनाव, सुशील कुमार बनाए गए तहसील अध्यक्ष, दीपक कुमार होंगे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आसाराम यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तरुण कुमार मिश्रा मंत्री, चंद्रभान सिंह उप मंत्री, आकाश सिंह कोषाध्यक्ष व प्राची मिश्रा बनाई गई ऑडिटर, सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारी।
[26/12, 8:18 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी के मद्देनज़र कल अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम ने रात अयोध्या में किया विश्राम,, अयोध्या में तैयारी का ले रहे हैं जायजा,,राम की पैड़ी,, हनुमानगढ़ी और रामलला का किया दर्शन पूजन,, सरयू की उतारी आरती,, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान,,,हनुमानगढ़ी पर दर्शन करने का प्राप्त हुआ है सौभाग्य,, स्वच्छ अयोध्या सुंदर अयोध्या और विकसित अयोध्या की है तैयारी,, राजनीतिक प्रतिद्वंदी पर कहा जाको प्रभु दारुण दुख दिनी ताकि मति पहले हर लेनी,,, हमारे राजनीतिक विरोधी कभी सनातन के विरोधी हो जाते हैं तो कभी सनातन के समर्थक,, विरोधियों को ना माया मिल रही है ना राम,, राम मंदिर निर्माण राम भक्तों के विरोधी जो मंदिर निर्माण नहीं कर पा रहे हैं सहन,,हनुमान जी की गदा उन्हीं के लिए है,, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर है जबरदस्त तैयारी,, एक-एक कार्यकर्ता स्वागत करने के लिए है तैयार,, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन उद्घाटन के लिए तैयार है,, प्रधानमंत्री के आगमन पर जो वातावरण है वह शब्दों में नहीं व्यक्त किया जा सकता,,, मोदी जी के आगमन को लेकर है उत्साह,, स्वामी प्रसाद मौर्य पर दिया बड़ा बयान कहां जाको प्रभु दारूण दुख दीन्हा ताकि मति पहले हर लेनी,, राजनीतिक विरोधियों की बुद्धि को भगवान ने हर लिया है,, उन्हें नहीं समझ में आ रहा है कि क्या बोलना चाहिए क्या नहीं,, इस तरह की चीज बोलकर ना कोई सनातन को कर सकता है कमजोर ना सकता है मिटा,, ना हिंदुत्व को कमजोर कर सकता है ना राम मंदिर निर्माण रोक सकता है,, इस तरह की कोशिश करने वालों को खानी पड़ती है मुंह की,, इससे बड़ी चोट क्या हो सकती है जो कभी करते थे देश में राज आज नहीं है विपक्ष के लायक,, जो कभी प्रदेश में करते थे राज आज उन्हें प्रदेश में नहीं है कोई पूछने वाला– केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी के दृष्टिगत आज अयोध्या में हूं मैं मौजूद,, प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का है उद्घाटन,, अयोध्या की जनता और संतों का दर्शन कर आशीर्वाद लेने का है कार्यक्रम– केशव प्रसाद मौर्य
अयोध्या।
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी युद्ध स्तर पर, रैली स्थल का भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव भाजपा युवा मोर्चा के हर्षवर्धन सिंह सहित कई नेताओं ने किया निरीक्षण,
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा का बयान
पीएम मोदी के रोड शो को रोड शो मत बोलिए यह अयोध्या अभिनंदन है
अयोध्या पौराणिक नगरी है संतों की नगरी है, संत समाज से लेकर एक-एक नागरिक अभिनंदन करेगी, मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या के कण कण का निर्माण हो रहा है, अयोध्या के लोग उनके स्वागत के लिए उत्सुक हैं उनको सुनाने के लिए उत्सुक है,
सबसे पहले वे एयरपोर्ट का अवलोकन करेंगे उसके बाद उसका लोकार्पण करेंगे,
यहां से पूरे विश्व के लोगों का आना-जाना सुनिश्चित हो सके भगवान राम का दर्शन कर सके इसकी योजना है
यहां से फिर वह हाईवे होते हुए धर्म पड़ राम पथ पर जाएंगे वहां पर रोड शो नहीं रोड शो का नाम मत दीजिए यह अयोध्या अभिनंदन है,अयोध्या वासी उनका अभिनंदन करना चाहते हैं,
अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के लिए रोजी-रोटी कपड़ा मकान शिक्षा चिकित्सा सबकी व्यवस्था मोदी जी कर रहे हैं,
वहां से वे रेलवे स्टेशन जाएंगे जहां पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और दो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे,
उसके बाद में जनसभा स्थल जायेंगे जहां पर पीएम मोदी लाखों लोगों को संबोधित करेंगे।
अयोध्या।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला,
सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे अपने ही पार्टी के नेता पर बरसे,
स्वामी प्रसाद मौर्य को दी चेतावनी कहा बंद करें अपना अनर्गल प्रलाप,
पहले सुधारे अपनी बेटी को,सनातन का झंडा उठाकर घूम रही बेटी,
ड्रामा कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य,
भाजपा पर भी लगाया बड़ा आरोप,
भाजपा द्वारा प्रायोजित है स्वामी प्रसाद मौर्य,
पूर्व मंत्री पवन पांडे का बयान, भाजपा स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में कर दिया है प्रायोजित,
लगातार आप इस तरह बयान देते रहिए ताकि सपा की छवि धूमिल होती रहे,
उनकी बेटी एक तरफ सनातन का झंडा उठाये घूम रही है, भाजपा की सांसद है, वह पोस्ट लगाती है सभी देवी देवताओं की और पिताजी 24 घंटे विरोध करते हैं, यह जो केमिस्ट्री है पिता पुत्री की इस समझ में नहीं आ रही है,
स्वामी प्रसाद मौर्य से पवन पांडे ने की अपील,अगर देवी देवताओं से इतनी ही नफरत है अगर धर्म से नफरत है तो सबसे पहले अपनी बेटी को सुधारो,
आदमी का कर्तव्य होता है पहले अपना घर सुधारना, जो आदमी अपने परिवार को नई सुधार पा रहा है और आप समाज को शिक्षा देते हैं,
स्वामी प्रसाद मौर्य डबल गेम खेल रहे हैं, एक तरफ अपनी बेटी को भाजपा के सांसद बना रखा है, क्यों नहीं बेटी का भाजपा से इस्तीफा दिलाया, क्यों नहीं आपकी बेटी आपके साथ मुखर होकर बोलती है,
अनर्गल प्रलाप से सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य,
उल्टे सीधे बयान देकर टीवी चैनल में बने रहे अखबार में बने रहे यह ड्रामा जो कर रहे हैं यह बंद कीजिए,
मीडिया हाउस से भी की अपील,स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को ना दे तरजीह, बंद कर दे स्वामी के बयानों का चलाना तो इनकी अकल ठिकाने लग जाएगी तो स्वामी ये बेवकूफी बंद कर देंगे।
[26/12, 8:41 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ान को लेकर एक और खबर, अब अयोध्या से मुंबई, मुंबई से अयोध्या प्रतिदिन इंडिगो की फ्लाइट भरेगी उड़ान, 15 जनवरी से शुरू होगी उड़ान।
[27/12, 7:56 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
*राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लेजर लाइट शो,*
राम की पैड़ी परिसर में लेजर लाइट एंड साउंड शो,
प्रतिदिन भगवान राम के जीवन चरित्र पर हो रही कथा,
प्रतिदिन लेजर लाइट शो का प्रदर्शन किया जा रहा,
अयोध्या आने वाले रामभक्त इसे देख कर खुश हो रहे,
अभी तक दीपोत्सव से पहले यह सेटअप लगाया जाता था,
आगामी 5 सालों के लिए नियमित रूप से होगा प्रदर्शन।
[27/12, 11:12 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या:
*उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 11:15 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मणि पर्वत के निकट स्थित क्षेत्र पुरम मे 4000 साधू संतों के निवास हेतु निर्मित टेंट सिटी का निरक्षण और विहिप पदाधिकारियों से भेंट करेंगें।*

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*