ब्रेकिंग
अयोध्या27जून24*01 नफर शातिर अपराधी को 55 ग्राम अवैध मारफीन के साथ किया गिरफ्तार*
अयोध्या l
थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय पुलिस फोर्स के द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर ग्राम गनौली थाना पटरंगा के पास से अभियुक्त ईशा पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को 55 ग्राम नाजायज मारफीन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त ईशा उपरोक्त थाना स्थानीय का टापटेन एवं मजारिया हिस्ट्रीशीटर नं0 107ए अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद अयोध्या एवं बाराबंकी सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।