September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या27अगस्त24*महाराष्ट्र के मालेगाँव के रामभक्त अयोध्या में कर रहे 108 नवाहन्न पारायण श्रीराम चरित मानस पाठ व श्रीराम महायज्ञ

अयोध्या27अगस्त24*महाराष्ट्र के मालेगाँव के रामभक्त अयोध्या में कर रहे 108 नवाहन्न पारायण श्रीराम चरित मानस पाठ व श्रीराम महायज्ञ

अयोध्या27अगस्त24*महाराष्ट्र के मालेगाँव के रामभक्त अयोध्या में कर रहे 108 नवाहन्न पारायण श्रीराम चरित मानस पाठ व श्रीराम महायज्ञ

अयोध्या- रामनगरी अयोध्या में शमशान मारुति मंदिर मालेगांव कैंप जिला नासिक महाराष्ट्र के माले गांव के सभी रामभक्तों द्वारा विराट धार्मिक अनुष्ठान कराया जा रहा है। इसी क्रम में 108 नवाहन पारायण श्रीराम चरित मानस का पाठ व श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महंत रामखेलावन दास जी महाराज के द्वारा यह कार्यक्रम वर्ष 2011 ये आरम्भ हुआ जो 12, 13 और 2014 में हुआ इस। श्री महराज के साकेतवासी होने पर अब ये अनुष्ठान स्वामी धर्मदास जी महाराज द्वारा आयोजित किया गया है। इस दौरान स्वामी धर्मदास जी महराज ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि हम अपनी आँखों से भव्य राममंदिर देख पा रहे है और दर्शन कर रहे है। अयोध्या पवित्र पावनी नगरी है। यहां आने मंदिर के दर्शन करने से सरयू स्नान करने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने से जीवन धन्य हो जाता है। यह कार्यक्रम 22 अगस्त से शोभायात्रा के साथ आरम्भ हुआ है और 23 तारीख से अनुष्ठान लगातार चल रहा है। 31अगस्त को पूर्णाहुति होना है और एक सितंबर को साधु संतो का विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कुल मिलाकर राम की नगरी अयोध्या में महाराष्ट्र के माले गाँव स्वामी धर्मदास की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में भक्त अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बन रहे हैँ।
स्वामी धरमदास जी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य यजमान कमल किशोर राठी और देवेंद्र आघरकर हैं। कार्यक्रम के यज्ञाचार्य पंडित मिथिलेश पांडे हैं। इस मौके पर जय राज अहीर राव, अमोल फॉफ, मुकेश वाद्य, गोरख व्यवहारे सहित अन्य सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.