अब्दुल जब्बार
अयोध्या27अगस्त24*अकीदत के साथ मनाया गया चेहल्लुम का पर्व
भेलसर(अयोध्या)हजरत इमाम हुसैन (रजि०) और कर्बला के शहीदों की याद में चेहल्लुम का पर्व बड़ी अकीदत के साथ ब्लॉक मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा में मनाया गया।
सोमवार की देर रात्रि चौकों पर ताजिया रखी गई, ताजियों को देखने के लिए आस पास से बड़ी तादात में जायरीन रात भर चलते नजर आए। सुबह होते ही चौको पर मजलिस शुरू हुई और उसके बाद हर चौक से ताजिया उठकर जुलूस की शक्ल में अपने परंपरागत रास्ते से होते हुए देर शाम कर्बला पहुंची,जहां अकीदत मंदों ने फातिहा पढ़कर नम आंखों से कर्बला पहुंचकर सुपुर्द ए खाक किया।
मवई थाना प्रभारी संदीप त्रिपाठी द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए।इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली, पूर्व प्रधान प्रतिनिध इशरत अली, पूर्व प्रधान कदीर खां, समाजसेवी दानिश हुसैन,आयूब अंसारी, लियाकत अंसारी, मुश्ताक अंसारी, उस्मान गनी अंसारी, इमाम अली, सादिक राईन, अबू तालिब, इजलाल हुसैन आदि शामिल रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,