अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या27अक्टूबर23*उपजिलाधिकारी ने किया मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ
भेलसर(अयोध्या)शुक्रवार 27 अक्टूबर 2023 को 271 रूदौली विधानसभा अंतर्गत हिन्दू इण्टर कालेज रूदौली में उपजिलाधिकारी आंशिका दीक्षित ने मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।
उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने बताया कि मतदाता सूची की पुनरीक्षण अभियान आज से शुरू हो रहा है।भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की अर्हता पूरी करने वाले सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कर सकेंगे।बताया कि 4,5, 25, 26 नवंबर और दो और 3 दिसंबर को विशेष अभियान चलेगा।27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया जा सकेगा।मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को होगा।इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा सहित विद्यालय के अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।

More Stories
मुजफ्फरनगर24अक्टूबर25*पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, बहु भी घायल।
प्रतापगढ़24अक्टूबर25*प्रतापगढ़ जिले में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार,मरीजों को लूटने का बना अड्डा
लखीमपुर खीरी24अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर की खबरें (24 अक्टूबर)