अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या27अक्टूबर23*अधिवक्ता को न्याय दिलाने के लिए बार एसोसिएशन का अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी रहा जारी
भेलसर(अयोध्या)अधिवक्ता के मामले में जाँच दूसरे सर्किल में स्थानांतरित किये जाने व मारपीट के दौरान घायल अधिवक्ता के परिजनों का मेडिकल कराए जाने की मांग का संज्ञान न लेने पर रूदौली बार के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण में लगातार दूसरे दिन धरना देकर पीड़ित अधिवक्ता को न्याय दिलाने की मांग दोहराई।
शुक्रवार को अधिवक्ता अखिलेश कुमार अवस्थी के मामले में जाँच दूसरे सर्किल में स्थानांतरित किये जाने व मारपीट के दौरान घायल अधिवक्ता के परिजनों का मेडिकल कराए जाने को पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी को गंभीर प्रकरण मानते हुए लगातार दूसरे दिन भी धरना देकर तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर जम कर बरसे।अधिवक्ताओं ने इस मुद्दे में आरपार की लड़ाई लड़ने मन बना लिया है।इस दौरान शुक्रवार को भी अनिश्चित कालीन धरने के दौरान अधिवक्ताओ ने कलम बन्द हड़ताल की।तहसील के किसी भी न्यायालय के अन्दर कोई अधिवक्ता नहीं गया।धरने की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी व संचालन अली हैदर ने किया।धरने को महामंत्री सन्तोष कुमार पाण्डेय,ओम प्रकाश,साहब सरन वर्मा,गया शंकर कश्यप,विनोद कुमार लोधी,अफसर रज़ा रिज़वी,कुलभूषण यादव,उत्तम कुमार,विष्णु पाल,मो0 फ़हीम खान,वेद प्रकाश तिवारी,रवींद्र तिवारी,पुष्कर तिवारी,अनिल मिश्रा,अजय यादव,बालेन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ताओ ने संबोधित किया।बार अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने बताया कि जब तक अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी को न्याय नहीं मिल जाता तब तक अनवरत कार्य विरत व धरना जारी रहेगा
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*
हरिद्वार-दिल्ली09अप्रैल25 *नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा,