अब्दुल जब्बार
अयोध्या26सितम्बर24*दुर्गा पूजा एवं दशहरा को लेकर आयोजक के साथ हुई बैठक
भेलसर(अयोध्या)गुरुवार को आगामी दुर्गा पूजा एवं विसर्जन तथा दशहरा, रामलीला को लेकर थाना पटरंगा में आयोजक के साथ बैठक की गई, जिसमें थाना क्षेत्र के 51 दुर्गा पूजा समिति के आयोजक/सदस्य उक्त मीटिंग में शामिल हुए। मीटिंग मे सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेश निर्देश को अवगत कराया।
थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि कोई नई परंपरा न शुरू की जाए पूर्व से जो चिन्हित स्थान है वहीं पर कार्यक्रम संपन्न किया जाए।जागरण के दौरान महिला एवं पुरुष के अलग-अलग पंक्ति रस्सी से लगाकर बैठाया जाए जिससे छेड़खानी की कोई घटना न घटित हो।पंडाल में एलईडी बल्ब का ही प्रयोग किया जाए खुले बिजली के तार न रहे।प्रवेश एवं निकास द्वारा छोटा ना हो।पंडाल के आसपास आग के बचाव हेतु पानी /बालू की समुचित व्यवस्था हो।किसी से अवैध रूप से चंदा वसूली न की जाए।समिति द्वारा जो भी वालंटियर बनाए गए हैं, उनको पुलिस मित्र कार्ड दिया गया है उस कार्ड को लगा करके सुरक्षा में सहयोग करेंगे।बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोई भी शांति व्यवस्था व्यवधान उत्पन्न करता हो तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।इसकी सूचना समय से पुलिस को दें। किसी से विवाद ना करें।डीजे का प्रयोग निर्धारित डेसिबल के हिसाब से ही बजे मानक के विपरीत साउंड न बजाया जाए जिससे कि दूसरे को परेशानी हो।विसर्जन के दौरान निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें जो परंपरागत रूप से पूर्व से ही किया जा रहा है कोई नया मार्ग न चुने।त्योहार के दौरान नशे से दूर रहें, कोई ऐसा कार्य न करें कि जिससे समस्या उत्पन्न हो।जहां पर बड़े पंडाल लगे हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं।कार्यक्रम के दौरान धार्मिक गाने का ही प्रयोग करें अश्लील एवं आपत्ति जनक गाना का प्रयोग ना किया जाए।कार्यक्रम के आयोजक समय से अनुमति प्राप्त कर ले।विसर्जन में बच्चों को नदी के किनारे न ले जाए, और सूर्य अस्त के पहले ही विसर्जन का प्रयास करें।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें