रामायण मेला
अयोध्या26नवम्बर2022*नामचीन कलाकारों से गुलजार रहेगी 41 वें रामायण मेले की सांस्कृतिक संध्या 27 से 30 नवंबर 2022 को
आयोजित 41वां रामायण मेले में देश के बड़े कलाकारों में अनुराधा पौडवाल ,तृप्ति शक्या ,सुरभि सिंह एवम संजोली पांडे जैसे अनेकों बड़े कलाकारों और जादू आदि कार्यक्रमों का मंचन रामकथा पार्क में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेंले में होगा । कई वर्षों बाद राम रामायण मेले में अनेकों बड़े कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।कार्यक्रम की जानकारी रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष राज्य एवम केंद्र सरकार के सहयोग से रामायण मेला को भव्यतम रूप प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में 26 नवंबर से 5 दिसंबर 2022 तक 10 दिवसीय प्रदर्शनी एवम राम बाजार का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ नगर आयुक्त विशाल सिंह द्वारा 26 नवंबर को 3:00 बजे राम कथा पार्क में किया जाएगा जिसमे भारत के सुदूर क्षेत्रों से अनेकों स्टाल हस्तशिप एवं अनेकों गृहुपयोगी वस्तुवों की दुकानें लगाई जा रही हैं जो आकर्षण का केंद्र बनेगी ।
आशीष कुमार मिश्र
संयोजक /मीडिया प्रभारी
रामायण मेला समिति ,अयोध्या
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*