July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या26जुलाई24*अयोध्या रामजन्मभूमि निकट इंडियन ओवरसीज बैंक का हुआ भव्य उद्घाटन।

अयोध्या26जुलाई24*अयोध्या रामजन्मभूमि निकट इंडियन ओवरसीज बैंक का हुआ भव्य उद्घाटन।

अयोध्या26जुलाई24*अयोध्या रामजन्मभूमि निकट इंडियन ओवरसीज बैंक का हुआ भव्य उद्घाटन।

अयाेध्या। भगवान श्रीरामलला की पावन जन्मस्थली अयाेध्याधाम में शुक्रवार को इंडियन ओरवसीज बैंक की नई शाखा का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन ओरवसीज बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव माैजूद रहे। जिन्हाेंने वैदिक मंत्राेच्चारण के बीच बैंक की नई शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हम प्रभु श्रीराम की सेवा में यहां पर आए हैं। अयाेध्याधाम में इंडियन ओरवसीज बैंक की शाखा खाेली है। यह शाखा पूरी तरह से लाेडेड है। लाेडेड शाखा का तात्पर्य बैकिंग सुविधाओं से शत प्रतिशत लैस हाे।जाे सुविधाएं बैंक से संबंधित हाे सकती हैं। वह सभी सुविधाएं यहां पर उपलब्ध करायेंगे। यहां तक कि हम लोगों ने पहले दिन से ही लाकर सुविधा दी है। हर तरह की सुविधा इस शाखा में है। बैंक का प्रयास है कि यहां के रहने वालाें और अयाेध्यावासियाें काे हम उच्चतम स्तर की बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे। साथ ही साथ हम लाेग भगवान श्रीरामलला की सेवा में भी लगे रहेंगे। देश भर में बैंक की कुल 3 हजार 2 साै 50 ब्रांचें हैं। अयाेध्याधाम की शाखा संग पूरे उत्तर प्रदेश में 10 और नई शाखाओं का उद्घाटन किया है। यानी बैंक की कुल 11 शाखाओं का शुभारंभ हुआ है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब बैंक की कुल 2 साै 32 शाखाएं हाे गई हैं। बैंक का एटीएम साताें दिन चाैबीस घंटे उपलब्ध रहेगा। जब भी अयाेध्याधाम में काेई ऐसा विशेष उत्सव का दिन आयेगा। उस दिन श्रद्धालुओं की संख्या अयाेध्याधाम में ज्यादा रहेगी। ताे हमारा प्लान कि है कि हमारी यह शाखा साताें दिन चाैबीस घंटे उपलब्ध रहेगी। इंडियन ओरवसीज बैंक के अयाेध्याधाम शाखा प्रबंधक विनीत कुमार ने कहा कि हमारा बैंक ग्राहक सेवा में देश का नंबर एक बैंक है। यहां पर सारी बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं जाे ग्राहकों को मिलेंगी। बैंक में लाकर सुविधा उपलब्ध है। शाखा में आटाेमैटिक पास बुक प्रिटिंग लगाई गई है। जमा और निकासी के लिए एटीएम मशीन लगा है। हमारा लक्ष्य है कि हम प्रभु श्रीराम की धरती पर साधु-संतों, व्यापारियों व अन्य ग्राहकों का खाता खाेल सकें। उनकाे बैंक की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इससे पहले बैंक के शाखा प्रबंधक ने मुख्य अतिथि काे बुके भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर इंडियन ओरवसीज बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्ण चंद्र सतपथि समेत बैंक की अयाेध्या-फैजाबाद शाखा का समस्त स्टाफ माैजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.