अयोध्या26अक्टूबर25*अयोध्या पुलिस की तत्परता से बिछड़े दर्शनार्थियों को मिला परिवार और सामान*
अयोध्या*दिनांक 25.10.2025 को प्रातः लगभग 09ः00 बजे चौकी नया घाट,अयोध्या पर उड़ीसा निवासी श्री शत्रुघ्न रावत एवं श्री रमाकांत रावत द्वारा सूचना दी गई कि वे आगरा से बस द्वारा अयोध्या दर्शन हेतु आ रहे थे। यात्रा के दौरान बस के प्रथम पड़ाव पर दोनों व्यक्ति शौच हेतु नीचे उतरे,किंतु बस बिना सूचना अथवा हॉर्न दिए आगे बढ़ गई। बस में रमाकांत रावत की माता,भांजी तथा समस्त सामान रह गया। घबराए हुए दोनों दर्शनार्थी किसी अन्य साधन से अयोध्या पहुंचे और चौकी नया घाट पर सहायता हेतु पहुंचे। सूचना प्राप्त होते ही उप निरीक्षक अनुराग पाठक,आरक्षी पुष्पेंद्र कुमार एवं सर्विलांस सेल की टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए संबंधित ट्रैवल्स बस का लोकेशन ट्रेस किया गया,जो गोरखपुर पहुंच चुकी थी। आरक्षी पुष्पेंद्र कुमार द्वारा दोनों दर्शनार्थियों को साथ लेकर गोरखपुर पहुंचकर बस का पता लगाया गया एवं उनका समस्त सामान सकुशल बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया गया। इसी दौरान रमाकांत रावत की माता एवं भांजी कोतवाली अयोध्या पहुंच चुकी थीं,जहां परिजनों का पुनर्मिलन कराया गया। अपना परिवार एवं सामान सुरक्षित पाकर दर्शनार्थियों ने अयोध्या पुलिस की संवेदनशीलता,तत्परता एवं सहयोगात्मक कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
*जन सेवा ही सर्वाेपरि*

More Stories
मथुरा26अक्टूबर25 *ब्रजरज मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार महोदय का निरीक्षण *
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध देशी रायफल व कारतूस बरामद ।*