अब्दुल जब्बार
अयोध्या25सितम्बर25*नवरात्रि पर हुआ अवसान देवी का सामूहिक पूजन,महिलाओं को दी गई महिला सुरक्षा की जानकारी
भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर के मोहल्ला शिवपुरम पूरे काजी में गुरुवार को शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नव दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में माँ अवसान देवी (दुर्दुरिया माता) का सामूहिक पूजन-अर्चन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादात में सुहागिन मातृ शक्तियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा में हिस्सा लिया।
अवसान देवी का पूजन या दुर्दुरैया पूजा के नाम से विख्यात यह परंपरा विशेष रूप से सुहागिन महिलाओं द्वारा की जाती है। इसमें लइया, गुड़, चना व मिठाई का प्रसाद अर्पित किया जाता है। महिलाएं पारंपरिक श्रृंगार जैसे बिंदिया,चूड़ी, आलता धारण कर माता की आराधना करती हैं। और अंत में गौर (माता का प्रतीक) को सिंदूर लगाकर सुहाग का आशीर्वाद लेती हैं। कार्यक्रम में कोतवाली रुदौली की महिला पुलिसकर्मीयों ने पहुंचकर मौजूद महिलाओं व बालिकाओं को सरकार की ओर से चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान फेस 5 कार्यक्रमों एवं महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 व साइबर हेल्पलाइन 1930,112,102,108,1098व 1076 आदि के बारे में जागरूक किया और इसके अलावा सरकार द्दारा क्रियान्वित अन्य योजनाओं के बारे विस्तार बताया गया।अंत में मीना टंडन ने महिला पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।