अब्दुल जब्बार
अयोध्या25मई24*ननिहाल आए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों फांसी के फंदे से लटकता मिला शव बरामद
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के लटक रहे शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पीएम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम लोधन पुरवा मजरे सीवन में शनिवार की सुबह भोर में गांव के कादिर की आम की बाग में एक 23 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ देखकर ग्रमीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया। सूचना ग्राम प्रधान को मिलते ही यह खबर पूरे गांव में फैल गई और देखते ही काफी संख्या में प्रधान सहित ग्रामीण इकट्ठा हो गए।प्रधान ने तत्काल घटना की सूचना पटरंगा पुलिस को दी।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मदनपाल तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आम के पेड़ से गमछे से बंधे लटक रहे युवक के शव को नीचे उतवाकर पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।पटरंगा थाना के उपनिरीक्षक मदमपाल ने बताया कि मृतक युवक मवई थाना क्षेत्र के दुल्ला पुर गांव का निवासी है जो पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम लोधन पुरवा मजरे सीवन निवासी अपने नाना सर्वजीत के यहां शुक्रवार की रात को आया था जो शुक्रवार की रात में ही लगभग एक बजे शौच करने के लिए बताकर घर से निकला था।उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह भोर में युवक अंकुल साहू पुत्र श्रीपत साहू का आम की बाग में गमछे से बंधा फंसी से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है जिसका पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।उन्होंने बताया मृतक युवक के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नही मिली है।
More Stories
अयोध्या 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
हरियाणा 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की खबरें
लखनऊ 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*