*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
अयोध्या25मई*पुलिस ने टॉपटेन को तमंचा कारतूस के गिरफ्तार कर भेजा जेल*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना की पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सलारपुर मोड़ झाड़ी के पास से एक टॉप टेन आरोपी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना मवई की पुलिस टीम अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही थी।तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक टॉप टेन आरोपी सलारपुर मोड़ झाड़ी के पास कही जाने की फिराक में खड़ा है।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह अपने कांस्टेबल देवराज सिंह व सर्वजीत सिंह के साथ पहुंचकर सालारपुर मोड़ से चंद कदम की दूरी पर पूरब दक्षिण झाड़ियों के पास से इम्तियाज पुत्र मेराज निवासी ग्राम नेवरा थाना मवई को गिरफ्तार कर लिया।जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर मवई थाना में ही पशु कुरुरता सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं।
More Stories
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…
लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*