*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव*
अयोध्या25मई*आंधी पानी से चरमराई विधुत सप्लाई*
*24 घण्टे बाद भी नही शुरू हुई विधुत सप्लाई*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली क्षेत्र में सोमवार को आई तेज आंधी से दर्जनों पेड़ो व डालो के गिरने से जगह जगह विधुत पोल व तार टूटने की वजह से बिजली विभाग के कर्मचारियों के अथक प्रयास से भी मंगलवार को शाम तक विधुत व्यवस्था बहाल नही हो पाई थी।रूदौली विधुत सब स्टेशन से मंगलवार को पूरे दिन न ग्रामीण फीडर ही चला न ही शहरी क्षेत्र। खैरनपुर,भेलसर चौराहा,तहसील परिसर सहित अन्य स्थानों के उपभोक्ता को शाम तक बिजली नहीं मिल पाई।
ग्रामीण फीडर से भेलसर,अल्हवाना,बनगावा,कुढ़ा सादात सहित अन्य गांवों में सप्लाई न मिलने से ग्रामीणों के मोबाइल सुइच आफ हो गए।इसी तरह शुजागंज उपकेन्द्र से कैथी फीडर के लगभग 50 गांव,खण्डपिपरा फीडर के लगभग 30 गांव के उपभोक्ताओं को मंगलवार की शाम तक बिजली नही मिल पाई।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*