अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या25नवम्बर23*हज़रत हाजी शाह अब्दुल लतीफ़ अलैहिर्रहमा का सालाना फातेहा व उर्स सम्पन्न
भेलसर(अयोध्या)मरहूम मलिक सलाहदुद्दीन की रिहाईशगाह मोहल्ला मलिक ज़ादा रुदौली पर अपने क़दीमी रस्म व रिवाज के साथ हज़रत हाजी शाह अब्दुल लतीफ़ अलैहिर्रहमा का सालाना फातेहा व उर्स सम्पन्न हो गया।
मरहूम मलिक सलाहदुद्दीन के बेटे मलिक सबाहुद्दीन ने बताया कि हज़रत हाजी शाह अब्दुल लतीफ़ अलैहिर्रहमा के सालाना फातेहा व उर्स के मौके पर तबर्रुकात आये हुए तमाम अक़ीदतमन्दो को पेश करवाई जाती है।इस बाबरकत महफ़िल का इंतिज़ाम लंदन से बैठ कर हर साल पूरे खुलूस व मोहब्ब्त के साथ उनके बडे भाई मलिक नायाबुद्दीन उर्फ पप्पू अपने ज़ेरे निग्रह करते हैं और शहर के सैकड़ो हज़रात को इस रूहानी व इरफनी मंज़र में शिरकत करने की दरख्वास्त देते हैं हज़रत के फैज़ान से पप्पू मलिक लंदन में पूरे बाबरकत तरीक़े से रहते हैं और पूरा इंतिज़ाम पप्पू भाई लंदन से करते हैं।इस मौके पर शहर की मशहूर वा मारूफ़ शख्सियतें ओलमा इकराम खानकाही सियासी व समाजी आम वा खास सभी कारकुन बड़े तादात में अपनी हाज़री देते हैं और फ़ातिहे में शिरकत कर नज़र चखते हैं इस इंतिज़ाम में सबसे अहम किरदार मलिक ताजूद्दीन और मलिक ज़ियाउद्दीन अदा करते हैं।इस मौके पर पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां, आनन्द सेन यादव, चेयर मैन जब्बार अली,शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली, मो0 अतीक खान,मो0 इरफ़ान खान,मो0 रईस खान,तारिक़ रूदौलवी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*