ब्रेकिंग
अयोध्या25नवम्बर23*महिला श्रद्धालु के साथ मारपीट ,मारपीट में महिला श्रद्धालु का फटा सर।
कनक भवन मंदिर के बाहर स्थित दुकानदारों पर मारपीट का आरोप, झांसी से दर्शन पूजन के लिए आयी थी महिला श्रद्धालु, महिला का सामान खरीदने के दरमियान मोल भाव को लेकर हुआ था दुकानदार से विवाद, दुकानदार की पिटाई से महिला घायल, कनक भवन मार्ग पर हमेशा दुकानदार और ठेला वालों का रहता है अतिक्रमण, आये दिन श्रद्धालुओं के साथ हो रही है अभद्रता, थाना राम जन्मभूमि प्रभारी नहीं ले रहे हैं संज्ञान, श्रद्धालुओं से अभद्रता का जा रहा है गलत संदेश,मुख्यमंत्री की अतिथि देवो भव के संदेश पर पानी फेर रहे हैं थाना प्रभारी, मुख्यमंत्री के जाने के चंद घंटे बाद हुई महिला श्रद्धालुओं की पिटाई, मुख्यमंत्री ने अयोध्या में कल मंच से की थी घोषणा,अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को दिया जाए विशेष आदर और सत्कार, की जाए अतिथि देवो भव मानकर सेवा, राम जन्मभूमि क्षेत्र के कनक भवन पश्चिमी गेट का मामला।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली27अक्टूबर25*केंद्र ने सर्वोच्च न्यायालय से बाल विवाह पर प्रतिबंध को सभी धर्मों तक बढ़ाने का अनुरोध किया था।*
उन्नाव27अक्टूबर25*28.10.2025 को प्रातः 12ः30 बजे से तहसील हसनगंज, जनपद उन्नाव में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।