अयोध्या25नवम्बर23*मर्यादा नगरी की पुलिस आखिरकार चेती, दुकानदारों पर दर्ज किया FIR*
अयोध्या।
महिला श्रद्धालु की पिटाई का मामला, पुलिस ने पीड़ित महिला श्रद्धालु के पति के तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, सामान खरीदने को लेकर महिला श्रद्धालु और दुकानदारों में हुई थी अनबन, शिव शंकर शुभम सौरभ और मुन्ना के खिलाफ दर्ज हुआ मारपीट की धाराओं में मुकदमा,मोल भाव को लेकर झांसी निवासी महेश मिश्रा और उनकी पत्नी से दुकानदारों पर मारपीट का है आरोप,फिल्मी अंदाज में दौड़ा-दौड़ा कर हुई थी महिला श्रद्धालु की पिटाई,मारपीट में महिला श्रद्धालुओं के सर में आई थी चोट, थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के कनक भवन मंदिर के पश्चिमी गेट पर हुई थी महिला श्रद्धालु से मारपीट की वारदात, थाना राम जन्मभूमि में दर्ज हुआ मुकदमा।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली27अक्टूबर25*दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहली बार रेलवे के अनाउंसमेंट के साथ छठ महापर्व का मधुर भजन सुनाया जा रहा हैं,,*
कोलकाता27अक्टूबर25*पश्चिम बंगाल में SIR के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल !!