July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या25नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

अयोध्या25नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[25/11, 9:19 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *राजस्थान के मंत्री का अजब बयान:अधिकारी से कहा- हेमा मालिनी बूढ़ी हो गई; अब कटरीना के गालों जैसी सड़कें बनाएं*

राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनते ही राजेंद्र गुढ़ा ने एक विवादित बयान दिया है। बतौर मंत्री पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मंत्री गुढ़ा से लोगों ने खराब सड़कों की शिकायत की, तो उन्होंने PWD के चीफ इंजीनियर से कहा कि मेरे गांव में कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए।

मंत्री ने अफसर एनके जोशी से कहा कि सड़क बननी चाहिए, हेमा मालिनी के गाल जैसी। फिर खुद ही बोले कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई है। उन्होंने जनता से पूछा कि आजकल कौन सी एक्ट्रेस है, इस पर वहां मौजूद लोगों ने कटरीना कैफ का नाम लिया, तो मंत्री ने कहा कि कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क मेरे क्षेत्र में बननी चाहिए।

राजेंद्र सिंह गुढ़ा BSP से कांग्रेस में आए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें हाल ही में राज्य मंत्री बनाया है

*लालू ने हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कों की बात कही थी*

वैसे नेताओं द्वारा फिल्म अभिनेत्रियों के गालों जैसी सड़क बनाने का बयान देना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव से लेकर कई राज्यों के मंत्री इस तरह के बयान दे चुके हैं। सबसे पहले 2005 में लालू यादव ने बिहार की सड़कों को लेकर कहा था कि यहां की सड़कें हेमामालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी। अक्टूबर 2019 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मंत्री पीसी शर्मा इससे आगे बढ़ गए। उन्होंने खराब सड़कों को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के गालों जैसा बताकर हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कें बनवाने का बयान दिया था।

*साभार*
दैनिक भास्कर
[25/11, 9:19 AM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या।
भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत। आमने-सामने की टक्कर में पिकअप सवार तीन लोगों की मौत। टैंकर से टकराने के बाद हुआ बड़ा हादसा। जनपद की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर पारा के पास हुआ बड़ा हादसा।
[25/11, 9:19 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *स्वर्ण प्राशन आज* *रमा शरण अवस्थी होंगे मुख्य अतिथि* *पत्रकारों को खिलायी जाएगी निशुल्क स्वर्ण भस्म की दवा* नगर के साकेत पुरी स्थित अनंत शिखर में बच्चों के समग्र विकास के लिए स्वर्ण प्राशन का कार्यक्रम प्रत्येक महीने होता है जिस क्रम में आज छठा स्वर्ण प्राशन का कार्यक्रम है जिसमें दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रमा अवस्थी मुख्य अतिथि तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी विशिष्ट विशिष्ट अतिथि होंगे।
[25/11, 3:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*

*स्वछ सर्वेक्षण में रुदौली को मिला 127 वां स्थान*

*स्वच्छता की ओर बढ़ रही रुदौली*

भेलसर(अयोध्या)स्वच्छता रैंकिग में रुदौली नगर पालिका ने इस बार बड़ी छलांग लगाई है।नगर पालिका परिषद को इस बार 127 वां स्थान मिला है।रैंकिग में बड़ा सुधार होना निश्चित तौर पर सुखद है।
वर्ष 2018 में यहां की रैंकिग को 469 वां स्थान मिला था लेकिन 2019 में यहां की रैकिग लुढ़क कर 547 वें स्थान पर पहुंच गई। वर्ष 2020 में 176 वां स्थान मिला।इस बार की रैकिग में हुए सुधार से स्वच्छ रुदौली की उम्मीदों को बल मिला है।स्वच्छ सर्वेक्षण का परिणाम घोषित होते नगरवासियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।सर्वेक्षण के लिए क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया की टीम यहां आई थी।नगर वासियों व सफाई कर्मचारियों के परिश्रम का यह परिणाम माना जा रहा है।केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का असर भी रैंकिग में साफ नजर आया है।कचरा निस्तारण को नए प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद रैंकिग में और सुधार आएगा।पुराना बाजार व मलिकजादा मोहल्लों में सफाई व्यवस्था काफी बेहतर हुई है।
[25/11, 3:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

*पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार*

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को धोबियन बगिया बाबा बाजार गांव से एक तमंचा व तीन कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपी पर मवई थाना में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मवई थाना की पुलिस टीम एसएसपी शैलेश पाण्डेय के निर्देश पर अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध तमंचे के साथ एक व्यक्ति को देखा गया है।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी बाबा बाजार,हेड कांस्टेबल बैजनाथ यादव,का0 पंकज यादव व कुलदीप शर्मा के साथ धोबियन बगिया बाबा बाजार गांव पहुंचकर बुधवार दोपहर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध स्थानीय मवई थाना में मुकदमा अपराध संख्या 308/21की धारा 3/25आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध लगभग आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
[25/11, 3:41 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*

*मेगा कैंप में एक लाख 55 हजार रुपया बकाया बिल वसूल किया*

भेलसर(अयोध्या)एक मुश्त समाधान योजना के तहत बुधवार को पावर कार्पोरेशन की टीम ने उमापुर गांव में मेगा कैंप आयोजित किया।कैंप में योजना के तहत बकायेदारों से एक लाख पचपन हजार रुपया बकाया बिल वसूल किया गया।
रुदौली के उपखंड अधिकारी राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित कैंप में अवर अभियंता श्रवण कुमार और एसडीओ ने बकायेदारों को छूट का लाभ बताते हुए योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उपखंड अधिकारी ने बताया कि कैंप के दौरान टीम ने बकायेदारों के घर-घर जाकर एक मुश्त समाधान योजना की खूबियां बताकर एक लाख पचपन हजार रुपया जमा कराया।उन्होंने बताया कि बकायेदारों को योजना का दिलाने के लिए ग्रामसभा वार कैंप आयोजित किया जायेगा।इस मौके पर लाइन मैन संजय कुमार,समर बहादुर यादव,गोविंद यादव, वफाती सहित अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।
[25/11, 6:33 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

पुलिस लाइन में उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर,कार्यक्रम के बाद बलरामपुर के लिए होंगे रवाना।

अयोध्या।
कल 26 नवंबर को ऐतिहासिक सामूहिक विवाह का गवाह बनेगा जीआईसी का मैदान। साक्षी होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।3500 से अधिक जोड़े बधेगे पवित्र बंधन में।जीआईसी के मैदान में 35 से 40 हज़ार भीड़ होगी इकट्ठा। जनसभा में तब्दील होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम। 3:00 बजे जीआईसी मैदान पहुंचेंगे सीएम योगी। 45 मिनट जीआईसी के मैदान में रहेंगे सीएम योगी। श्रम विभाग व जिला प्रशासन जुटा तैयारियों को अंतिम रूप देने में।कार्यक्रम में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री मन्नूलाल कोरी भी रहेंगे मौजूद।स्थानीय जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद। अयोध्या मंडल के अयोध्या बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर व अंबेडकरनगर के वर वधु बधेगे पवित्र बंधन में। 126 मुस्लिम जुड़े भी करेंगे निकाह।
[25/11, 6:33 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
बच्चों के साथ पत्रकारों का भी हुआ महा स्वर्ण प्राशन। साकेत पुरी के अनंत शिखर में हुआ आयोजन।वैद्य आचार्य आर पी पांडे ने किया आयोजन।पुख नक्षत्र में होता है स्वर्ण प्राशन। कार्यक्रम में सीओ अयोध्या आरके चतुर्वेदी,अयोध्या प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी,उपजा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी पवन पांडे सुशील पांडे श्याम बाबू गुप्ता व अयोध्या विकास प्राधिकरण के पूर्व सचिव आरपी सिंह समेत अन्य लोग रहे मौजूद।
[25/11, 7:26 PM] Abdul jabbar Ayodhya: भारत सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर पुनः शुरू की सब्सिडी, Rs-237.78 मिलेगी सब्सिडी।

अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है सब्सिडी की दर।
[25/11, 7:26 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *लखनऊ में तैनात 12 इंस्पेक्टर को गैर जनपद भेजने का आदेश जारी*

स्थापना बोर्ड ने जारी की लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टरों की

लखनऊ से कानपुर, लखनऊ जोन और हैडक्वाटर भेजा गया

सूर्यबली पांडेय, वीर पाल सिंह, मो0 अशरफ, प्रमोद कुमार मिश्रा, धनंजय सिंह, राजेश कुमार, ब्रजेश सिंह, अमर नाथ विश्वकर्मा, राम सिंह यादव, राम गोविंद मिश्रा, रत्नेश सिंह व धनंजय पांडेय को लखनऊ से बाहर भेजा गया ।
[25/11, 7:26 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
जिला पुरुष अस्पताल में मिला नवजात शिशु का शव।अस्प्ताल के ईएनटी वार्ड के सामने शौचालय में मिला शव।साफ सफाई के दौरान सफाई कर्मी ने देखा शव। जिला अस्प्ताल प्रशासन ने शव को मर्चरी में भिजवाया।नवजात शिशु मिलने के बाद जिला अस्पताल में तरह-तरह की चर्चाएं।
[25/11, 7:26 PM] Abdul jabbar Ayodhya: सोहावल।

भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद में स्वातंत्र्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगाl इतिहास संकलन समिति अवध प्रांत की अध्यक्ष डॉ प्रज्ञा मिश्रा, अयोध्या के विभाग सहसंघचालक श्री मुकेश तोलानी, अमृत महोत्सव आयोजन समिति अयोध्या के जिला सहसंयोजक इंजी. रवि तिवारी एवं मनूचा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रोमा अरोरा ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए विस्तृत सूचना पत्रक जारी कियाl इतिहास संकलन समिति अयोध्या के जिला महामंत्री श्री राजीव पाठक को इस प्रतियोगिता का संयोजक नियुक्त किया गया है l अमृत महोत्सव समिति के सह संयोजक रवि तिवारी ने बताया कि जिले के समस्त महाविद्यालयों, तकनीकी एवं अन्य शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों के विद्यार्थियों के मध्य इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा l इस प्रतियोगिता हेतु समस्त प्रतिभागियों का पंजीकरण ऑनलाइन किया जाएगा l इस हेतु ऑनलाइन लिंक जारी कर दिया गया है, जिसे सभी विद्यालय महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों के सूचना पटल पर पहुंचा दिया जाएगा l 200 प्रश्नों का विस्तृत पत्रक भी पंजीकृत प्रतिभागियों को उपलब्ध कराया जाएगा इसी के आधार पर 100 प्रश्नों की एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगीl प्रतियोगिता के समापन पर 75 शीर्ष मेधावियों का चयन करके उन्हें सम्मानित तथा शीर्ष पांच मेधावी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगाl समस्त सहभागियों को प्रतियोगिता हेतु सहभागिता प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराने की योजना हैl
डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने बताया की इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा वर्ग को स्वतंत्रता संग्राम के वास्तविकता तथा देश के अमर बलिदानियों एवं स्वातंत्र्य समर के सेनानियों के बारे जानकारी देना है l प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण 10 दिसंबर तक खुला रहेगाl महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रीमती रोमा अरोरा ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता समर के बलिदानों को जानना एवं उनके समर्पण को स्मरण करते हुए देशहित में अपना जीवन समर्पित करना हम सभी की प्राथमिकता होना चाहिए, इस निमित्त अमृत महोत्सव एक पुण्य अवसर के रूप में है l जो भारत को शक्ति संपन्न बनाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगाl प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर डॉ मीनू दुबे, डॉ सुषमा पाठक, डॉ सुषमा शुक्ला, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ साधना भारती, डॉ कविता सिंह, डॉ ज्योतिमा सिंह, डॉ पूनम शुक्ला, महाविद्यालय की छात्राएं एवं अमृत महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य एवं सौरभ मिश्रा उपस्थित रहे l
[25/11, 7:49 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक की मौत। गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला शव। मौके पर पुलिस। थाना रौनाही के टोल प्लाजा के पास लखौरी गांव का मामला। पुलिस युवक के शिनाख्त में जुटी।
[25/11, 7:49 PM] Abdul jabbar Ayodhya: क्रेन के नीचे दबकर मजदूर युवक की दर्दनाक मौत

अयोध्या।
कैंट थाना क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना में काम पर जा रहे एक मजदूर युवक क्रेन के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर गोलू पुत्र शशिकुमार कैंट थाने के नया पुरवा रेतिया का निवासी बताया जा रहा है।
[25/11, 7:49 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ☝️☝️माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी का दिनांक 26 नवंबर व 27 नवंबर को जनपद बलरामपुर का भ्रमण कार्यक्रम।
[25/11, 7:49 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *ब्रेकिंग न्यूज़ अयोध्या*

*पुलिस लाइन में उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर,कार्यक्रम के बाद बलरामपुर के लिए होंगे रवाना*

अयोध्या।
कल 26 नवंबर को ऐतिहासिक सामूहिक विवाह का गवाह बनेगा जीआईसी का मैदान। साक्षी होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।3500 से अधिक जोड़े बधेगे पवित्र बंधन में।जीआईसी के मैदान में 35 से 40 हज़ार भीड़ होगी इकट्ठा। जनसभा में तब्दील होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम। 3:00 बजे जीआईसी मैदान पहुंचेंगे सीएम योगी। 45 मिनट जीआईसी के मैदान में रहेंगे सीएम योगी। श्रम विभाग व जिला प्रशासन जुटा तैयारियों को अंतिम रूप देने में।कार्यक्रम में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री मन्नूलाल कोरी भी रहेंगे मौजूद।स्थानीय जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद। अयोध्या मंडल के अयोध्या बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर व अंबेडकरनगर के वर वधु बधेगे पवित्र बंधन में। 126 मुस्लिम जुड़े भी करेंगे निकाह।
[25/11, 7:49 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *राष्ट्रीय अधिवक्ता अलंकरण समारोह कल* ===================== *कचहरी के आचार्य नरेंद्र देव सभागार में होगा कार्यक्रम। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष जय नारायण पांडेय होंगे मुख्य अतिथि ।* *जबलपुर बार एसोसिएशन की उपाध्यक्ष ज्योति राय को किया जाएगा सम्मानित* अयोध्या। जागरूक अधिवक्ता मंच भारत वर्ष के तत्वाधान में कल 26 नवंबर को संविधान दिवस पर राष्ट्रीय अधिवक्ता अलंकरण समारोह होगा। मुख्य अतिथि बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के को-चेयरमैन जय नारायण पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि साकेत कॉलेज के विधि विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक राय होंगे।
[25/11, 7:49 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट

 

*अयोध्या नगरी की धरा पर उतरेंगे ‘सितारे’*

*- 15वें अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल में सिनेमा जगत की हस्तियों का जमावड़ा*

——————

*अवाम का सिनेमा*

——————

*अयोध्‍या* : ‘अवाम का सिनेमा’ के बैनर तले आयोजित होने वाले 15वें अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल की तैयारियां पूरी हों गई हैं। आगामी 27-28 नवंबर के आजादी के हीरक वर्ष आयोजन का गवाह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का अशफाक-बिस्मिल सभागार बनेगा। इस आयोजन में सिनेमा और साहित्‍य जगत की हस्तियों के साथ ही फिल्मों का दो दिवसीय मेला इस बार सितारों से भी सजा नजर आएगा। दो दिवसीय अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह 27 नवंबर को 11 बजे दिन में शुरू होगा तो अयोध्‍या की धरती पर इस वैश्विक आयोजन की चकाचौंध के साथ ही सिनेमा के सरोकारों से भी लोग अभिभूत नजर आएंगे।

अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में देश-विदेश की दिग्गज सिनेमा और साहित्य जगत की हस्तियां शामिल हैं। जिसमें अज़रबैजान निवासी चर्चित फिल्म पुरस्कार विजेता लेखक, निर्माता, निर्देशक जलालुद्दीन गसीमोव। अल्बानिया निवासी फ़िल्म निर्देशक, लेखक, व्याख्याता वलमीर टेरटिनि। अभिनेत्री, मॉडल मान्या पाठक और चेयरमैन, फेस्टिवल ज्यूरी एवं निर्देशक प्रोफेसर डॉ. मोहन दास हैं। अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल में इस वर्ष चर्चित फिल्म अभिनेता शक्ति कुमार मिश्रा, फिल्म लेखक-निर्देशक अभिषेक भानु, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज लेखिका आर्यावर्ती सरोज ‘आर्या’, फिल्म लेखक-निर्देशक डॉ. आलोक सोनी, रूद्राक्ष मैन डॉ. रिपुदमन सिंह, नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सौरभ आर्य, फिल्म निर्देशक टाइगर यादव, फिल्म अभिनेता-पत्रकार उपेंद्र पांडेय, फिल्म अभिनेता आर के यादव, लैटिन अमेरिका एक्सपर्ट हरेन्द्र राणा, वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप इटली विजेता कुणाल कुमार, फिल्म अभिनेता कमल यादव, आई ई आर एफ अबू धाबी के निदेशक विवेक तिवारी, अयोध्या फिल्म फेस्टिवल ज्यूरी चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास आदि की भी मौजूदगी रहेगी। आयोजन में कई चर्चित चेहरों के बीच साहित्‍य और सिनेमा का मेल दो दिनों तक अयोध्‍या को विश्‍व पटल पर लंबे समय तक यादगार तोहफा दे जाएगा। इसके लिए ज्यूरी मंडल की ओर से प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के चयन के बाद उनको विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत करने की प्रक्रिया जारी है। आईटीआई में आयोजित होने वाला यह सिनेमा का समारोह अपने आप में इसलिए भी अनोखा है कि इस वर्ष चौरी चौरा जनविद्रोह शताब्दी वर्ष और आजादी का हीरक वर्ष चल रहा है लिहाजा बन रही फीचर फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरा चौरा’ का कुछ अंश समारोह में विशेष रूप से दिखाया जाएगा। गौरतलब है कि 15वें अयोध्या फिल्म की शुरूआत अवाम का सिनेमा द्वारा 2009 में बनाई गई पद्मश्री मोहम्मद शरीफ पर दस्तावेजी फिल्म से होगी। सूबे के सबसे पुराने फिल्म समारोह को भव्‍यता देते हुए सिनेमा जगत के चर्चित चेहरों को शामिल करते हुए इसका सरोकारी स्‍वरुप भी बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है। वहीं आयोजन के दौरान फिल्मों के अलावा सांस्‍कृतिक समारो‍ह आयोजन की भव्‍यता को चार चांद लगाएंगे।

—-

*बोले आयोजक*

देश में काकोरी एक्शन के महानायको की याद में शुरू हुआ सिनेमा का यह सफर क्रांतिवीरों की विरासत को समेटे हुए लगातार आयोजित हो रहा है। शहीदों की मज़ारों पर जुड़ेंगे हर बरस मेले की थाती को नई पीढ़ी आयोजन के जरिए साकार कर रही है। अयोध्या से शुरू हुआ यह सफ़र जयपुर, मऊ, चौरी चौरा, बरहज, आजमगढ़, कैथी (वाराणसी), औरैया, इटावा, दिल्ली, जम्मू, बिजनौर, कारगिल आदि जगहों पर आयोजित होता रहा है।

– शाह आलम, अवाम का सिनेमा के संस्थापक निदेशक

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल की आयोजन समिति में ओम प्रकाश सिंह, डॉ. साम्राट अशोक मौर्य, सूर्यकांत पाण्डेय, जनार्दन पाण्डेय ‘बब्लू’, अमित सिंह, आशीष अग्रवाल, अंतरिक्ष श्रीवास्तव, विभाकर पांडेय, अंकित कुमार, डॉ अवधेश वर्मा, मुहम्मद तुफैल, अतुल श्रीवास्तव, कौशल तिवारी, शिवम गुप्ता, सूरज यादव आदि शामिल हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.