अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या25दिसम्बर24*तालाब में उतराता मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मुख्यालय
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेलसर में तालाब में शव मिलने पर हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भेलसर के चमराना तालाब में बुधवार की सुबह ग्रामीणों को एक शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुचे कोतवाल रुदौली संजय मौर्य व पुलिस चौकी प्रभारी भेलसर मनीष चतुर्वेदी ने शव को पानी से बाहर निकलवा कर शिनाख्त करवाई। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि मृतक की पहचान अरफ़ात पुत्र रसीद 35 ग्राम भेलसर कोतवाली रुदौली का निवासी होने की बात सामने आई है जो मंगलवार की रात लगभग 9 बजे घर से निकला था उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही थी। अरफ़ात के माता पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है वह अपने पिता का अकेला वारिस था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*