January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या25जून*एसडीएम न्यायिक का वृक्षारोपण का कार्यक्रम बराबर जारी*

अयोध्या25जून*एसडीएम न्यायिक का वृक्षारोपण का कार्यक्रम बराबर जारी*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

अयोध्या25जून*एसडीएम न्यायिक का वृक्षारोपण का कार्यक्रम बराबर जारी*

*जनता फ़ौजी ढाबा पर किया वृक्षारोपण*

भेलसर(अयोध्या)एसडीएम न्यायिक डीपी सिंह का वृक्षारोपण का कार्यक्रम बराबर जारी है।पिछले दिनों उन्होंने ढाबा संचालकों के साथ मीटिंग कर उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर कई ढाबों पर वृक्षारोपण किया था।इसी क्रम में उन्होंने तहसील प्रांगण में वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हित किया साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनता फौजी ढाबा पर वृक्षारोपण किया।उनके इस कार्य की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।इस मौके पर उन्होंने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है।