अब्दुल जब्बार
अयोध्या25जुलाई25*विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने रायपुर फीडर पर किया प्रदर्शन
एसडीओ ने 3 दिन में 18 घंटे बिजली देने का दिया आश्वासन
भेलसर(अयोध्या)रायपुर फीडर पर विद्युत कटौती के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। सरकार द्वारा निर्धारित 18 घंटे विधुत सप्लाई के बजाय केवल 2-3 घंटे बिजली सप्लाई मिलने से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मवई मंडल अध्यक्ष मोहम्मद तारीक खान ने एसडीओ रुदौली को शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से भीषण गर्मी में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छोटे बच्चे रात में सो नहीं पा रहे हैं। किसानों को सिंचाई में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने मांग की कि यदि रायपुर फीडर पर लोड ज्यादा है, तो उनके गांवों की सप्लाई को रामसनेहीघाट विद्युत केंद्र से जोड़ा जाए। पहले वहां से अच्छी सप्लाई मिलती थी।प्रदर्शन में मोहम्मदपुर दाउदपुर, बरतरा, जैसुखपुर, बीबीपुर, चकपुरवा, मवई सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। रुदौली के एसडीओ अभय सिंह ने तीन दिन के भीतर 18 घंटे बिजली सप्लाई बहाल करने का आश्वासन दिया है।

More Stories
बाँदा25/11/25*बाँदा मे SIR को लेकर कांग्रेस के लोगों ने जिला कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बाँदा 25/11/25*मौनी बाबा मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा*
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार