अयोध्या25अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें
[25/08, 5:36 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति घायल
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पीआरबी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रुदौली कस्बे के राम नगर कॉलोनी में रहने वाले कमलेश कुमार अपनी पत्नी के साथ शुकुल बाजार जा रहे थे जैसे ही आजाद नगर के पास पहुंचे शुक्लपुर मोड की तरफ से आ रही स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पीआरबी को दी। मौके पर पहुंची पी आर वी ने आनंद फानन में घायलों को सीएससी रुदौली लाई।जहाँ कमलेश कुमार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है लेकिन उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर अवस्था में होने के कारण मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। रुदौली कोतवाल संजय मौर्य ने बताया स्कॉर्पियो व उसके ड्राइवर को कब्जे में ले लिया गया है वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
[25/08, 6:49 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश कर अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की मांग
भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा क्षेत्र के जखोली गांव में कब्रिस्तान की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने व पैमाइश कर अवैध कब्जा हटवाने की मांग अब्दुल वहीद आदि ने की है। अब्दुल वाहिद आदि निवासी जन जखोली ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि गाटा संख्या 537/0.0 25 हेक्टेयर, 630/0.0 35 हेक्टेयर, 1179/0. 228 हेक्टयर, 1186/0. 215 हेक्टेयर, 1188/0. 152 हेक्टेयर स्थित ग्राम जखौली कब्रिस्तान के खाते में दर्ज है और मौके पर भी कब्रिस्तान मौजूद है परंतु कमाल अहमद पुत्र सगीर अहमद, सद्दाम हुसैन पुत्र जलील अहमद, उबेद अहमद पुत्र अलाउद्दीन सिरताज पुत्र नामालूम कब्रिस्तान पर अवैध निर्माण कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे ग्राम वासियों में आक्रोश है।शिकायतकर्ताओ ने मांग की है कि विपक्षी जन का क़ब्रिस्तान की पैमाइश कर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।उप जिलाधिकारी रुदौली विकासधर दुबे ने बताया मामला संज्ञान में आया है हल्का लेखपाल को मौके पर भेज कर कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।