[25/10, 11:13 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अयोध्या धाम में विरोध। अयोध्या धाम के पुराने बस अड्डे पर लगे पोस्टर में पोती गई कालिख। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है आज अयोध्या दौरा। आज और कल अयोध्या में रहेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।अयोध्या दौरे से पहले स्वागत में लगाए गए पोस्टरों पर अज्ञात लोगों ने लगाई कालिख। अयोध्या के संतो ने भी अरविंद केजरीवाल को बताया था कालनेमि और एक्सीडेंटल हिंदू।
[25/10, 11:13 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर प्रदेश आगमन आज
सिद्धार्थनगर और वाराणसी का दौरा करेंगे PM
आज 10.30 बजे सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे पीएम
यूपी के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे
सिद्धार्थनगर,एटा,हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर,देवरिया
गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर के मेडिकल कॉलेज
सिद्धार्थनगर के बाद वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी
दोपहर 1.15 बजे वाराणसी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
आत्मानिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे
कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे
वाराणसी को 5200 करोड़ से अधिक की सौगात देंगे।
[25/10, 11:53 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट*
*बार एसोसियेशन रुदौली के पूर्व अध्यक्ष के इन्तिक़ाल पर शोक की लहर*
भेलसर(अयोध्या)बार एसोसियेशन रुदौली के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अहमद 70 वर्ष का ह्रदयाघात से रविवार की सुबह इन्तिक़ाल हो गया।उनके इन्तिक़ाल की खबर सुनकर उनके आवास पर उनके चाहने वालो का तांता लग गया।मधुमेह और उच्च रक्त चाप से पीड़ित मोहम्मद अहमद की मिट्टी इदिमीरा कब्रिस्तान में की गई।बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर विधायक राम चन्द्र यादव,पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी,मो0 रईस खान,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,मो0 आमिर खान,बार अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, महामंत्री वेद तिवारी,पूर्व अध्यक्ष कुल भूषण यादव,राम भोला तिवारी,अब्दुल हई खान,साहेब सरन वर्मा,शकील अहमद,गया शंकर कश्यप,सहायक शासकीय अधिवक्ता साहिर नईम सफ़वी,अधिवक्ता राम अनुराग,निजामुद्दीन शब्बन,कमरूदीन,आयज खान,मो0 फहीम,अजय यादव आदि ने गहरा शोक जताया है।
[25/10, 11:53 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व आशीर्वाद गुप्ता की रिपोर्ट*
*लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे नागरिक*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली रेलवे स्टेशन मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाह रवैया के चलते आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।विदित हो कि कई बार शिकायतों के बाद इस मार्ग का निर्माण चालू हो गया,लेकिन विगत कई दिनों से कार्य बंद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग निर्माण से पहले दोनों तरफ नाली का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है,लेकिन नाली निर्माण का कार्य छोड़ कर विभाग द्वारा पहले सिर्फ सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जो चिंता का विषय है।अक्सर बारिश में नाली ना होने से सड़कों पर बुरी तरीके से जलभराव हो जाता है जिससे पैदल चलना तो दूर चार पहिया वाहन भी नहीं चल पाता है।विभाग कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर रही है जिसका खामियाजा आम नागरिकों को झेलना पड़ रहा है। खास बात हो यह है कि सरकार से भारी तनख्वाह पाने वाले लोक निर्माण विभाग के आला अफसर समस्याओं की अनदेखी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
[25/10, 1:24 PM] Abdul jabbar Ayodhya: न्यूज अपडेट:-
*सीएम केजरीवाल को दोनो मामलों में मिली जमानत,गौरीगंज थाने से जुड़े मुकदमे में अरबिंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप हुआ तय,साक्ष्य के बिंदु पर तीन नवम्बर को होगी सुनवाई, वहीं मुसाफिरखाना थाने से जुड़े केस में केस वापसी/उन्मोचन अर्जी पर तीन नवम्बर को होगी सुनवाई, जज पीके जयंत की अदालत ने अरबिंद केजरीवाल से जुड़े दोनो मुकदमो में अगली कार्यवाही के लिए तय की तारीख।*
[25/10, 1:24 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर ने जॉइन की समाजवादी पार्टी*
लखनऊ ।
लालजी वर्मा बसपा के नेता विधानमंडल दल थे।
रामअचल राजभर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव थे।
कुर्मी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं लालजी वर्मा।
राम अचल का नाम भी राजभर समाज में बड़े नेताओं में शामिल है।
[25/10, 1:25 PM] Abdul jabbar Ayodhya: विधायक ने मृतक की पत्नी को पाच लाख रुपया दिलाने सहित आधा दर्जन सुविधा देने की घोषणा किया
सहानुभूति
विधायक ने प्रधानमंत्री आवास विधवा पेंशन दो बच्चों को ढाई हजार रुपया महीना दिलाने की घोषणा किया
विधायक वेद गुप्ता ने गरीब परिवार के भरण पोषण करने और बच्चों की शिक्षा दिलाने की जिम्मेदारी लिया
पूरा बाजार अयोध्या इस दुखद घटना के बाद हम आपके पति को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन हम आपके जीवन यापन का पूरा प्रबंध करेंगे उक्त उद्गार ग्राम मडना में रामू राजभर की मृत्यु के बाद परिवार को सांत्वना देने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर कहा
उन्होंने एसडीएम सदर बृजेश कुमार सिंह से वार्ता कर परिवार को बताया कि आपको किसान सहायता के रूप में ₹5लाख प्रधानमंत्री आवास विधवा पेंशन दो बच्चों को 18 वर्ष तक प्रत्येक बच्चे को ढाई हजार रुपया प्रतिमाह मिलेगा उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा दिलाने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं पीड़ित परिवार की दयनीय दशा देखकर विधायक काफी भावुक हो उठे उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव से कहा कि इनका कार्ड बनवा कर इन्हें राशन की व्यवस्था कराई जाए
विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि शराब अपराध की जड़ है मडना में शराब बनना पूरी तरह से बंद होगा इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा और वह उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे जिसस बच्चों का भविष्य आगे चलकर सुरक्षित हो सके विधायक के साथ गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरिभजन गौड भाजपा नेता गब्बर सिंह ओम प्रकाश यादव थानाध्यक्ष महाराजगंज वीरेंद्र कुमार राय चौकी प्रभारी पूरा बाजार राम अवतार राम मौजूद थे पीड़ित परिवार के आवास पर काफी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे
[25/10, 1:25 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अयोध्या कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन।अब कल 25 अक्टूबर को ही दित्तीय बेला में पहुंचेंगे अयोध्या। शाम 6:00 बजे करेंगे सरयू आरती। अयोध्या में करेंगे रात्रि प्रवास। 26 अक्टूबर की सुबह करेंगे रामलला का हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन।
[25/10, 1:25 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग।
अयोध्या।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का अयोध्या धाम में विरोध। अयोध्या धाम के पुराने बस अड्डे पर लगे पोस्टर में पोती गई कालिख। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है आज अयोध्या दौरा। अयोध्या दौरे से पहले स्वागत में लगाए गए पोस्टरों पर अज्ञात लोगों ने लगाई कालिख।
[25/10, 1:25 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *राम मंदिर में झारखंड की खदानों से उत्पादित तांबे का होगा उपयोग*
?️?️?️
अयोध्या- भगवान श्रीराम मंदिर में झारखंड की खदानों से उत्पादित तांबे का होगा उपयोग, एलएंडटी की टीम गयी अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर में सिंहभूम ताम्र पट्टी की खदानों से उत्पादित तांबे का उपयोग होगा. राम मंदिर निर्माण की तकनीकी देखरेख करने वाली एलएंडटी की टीम शुक्रवार को आइसीसी के दौरे पर आयी थी और तांबे का सैंपल लेकर गयी है. दरअसल, राम मंदिर की दीवारों में करीब 34 टन तांबा लगाने की योजना है. सिंहभूम ताम्र पट्टी ने भारतीय ताम्र उद्योग की जननी के रूप में अपनी पहचान बनायी है। 1929 में मऊभंडार कारखाना में स्मेलटर की शुरूआत हुई. राम मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार है। मऊभंडार आइसीसी कारखाना से उत्पादित तांबा राम मंदिर में लगाया जाता है तो घाटशिला का नाम एक बार फिर देश में अपनी अलग पहचान बनायेगा। 34 टन तांबा की कीमत 2 करोड़ 30 लाख रुपये
अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की दीवारों में 34 टन तांबा लगाने की योजना है. 34 टन तांबा की कीमत आज की एलइएम प्राइस के मुताबिक 2 करोड़ 30 लाख की होती है. 2 करोड़ 30 लाख तांबे का उपयोग अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की दीवारों में होगा. लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमइ) के तहत एक टन तांबा की कीमत अभी 9 हजार डॉलर है. अगर भारतीय रुपयों में इसका आकलन किया जाये तो एक टन तांबा की कीमत छह लाख 75 हजार रुपये है।
21 अक्तूबर को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की देखरेख करने वाली कंपनी एलएंडटी की टीम आयी थी. एलएंडटी के पदाधिकारी रात भर मऊभंडार में रुके. दूसरे दिन शुक्रवार शाम में तांबा का सैंपल लेकर गये हैं. एलएंडटी के पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी सैंपल देखकर यह तय करेंगे कि आइसीसी के तांबे को मंदिर निर्माण में उपयोग में लाया जाये या नहीं।
[25/10, 1:25 PM] Abdul jabbar Ayodhya: दिल्ली
राजधानी दिल्ली में अचानक तेज बारिश ने बदला मौसम का मिजाज।
दिल्ली NCR में तेज़ बारिश की वजह से राह चलते लोगो को हुई दुश्वारियां।
दिल्ली NCR में कई जगह ओले गिरने की भी खबर।
मौसम विभाग ने 2 दिन पहले कहा था रविवार और शनिवार को हो सकती है दिल्ली में तेज़ बारिश।
[25/10, 1:25 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रयागराज
सुबह 11 बजे अखाड़ा परिषद की बैठक होगी,
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष को लेकर बैठक,
महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद से खाली है अध्यक्ष पद.
[25/10, 1:25 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *राम मंदिर में झारखंड की खदानों से उत्पादित तांबे का होगा उपयोग*
अयोध्या। भगवान श्रीराम मंदिर में झारखंड की खदानों से उत्पादित तांबे का होगा उपयोग, एलएंडटी की टीम गयी अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर में सिंहभूम ताम्र पट्टी की खदानों से उत्पादित तांबे का उपयोग होगा. राम मंदिर निर्माण की तकनीकी देखरेख करने वाली एलएंडटी की टीम शुक्रवार को आइसीसी के दौरे पर आयी थी और तांबे का सैंपल लेकर गयी है. दरअसल, राम मंदिर की दीवारों में करीब 34 टन तांबा लगाने की योजना है. सिंहभूम ताम्र पट्टी ने भारतीय ताम्र उद्योग की जननी के रूप में अपनी पहचान बनायी है। 1929 में मऊभंडार कारखाना में स्मेलटर की शुरूआत हुई. राम मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार है। मऊभंडार आइसीसी कारखाना से उत्पादित तांबा राम मंदिर में लगाया जाता है तो घाटशिला का नाम एक बार फिर देश में अपनी अलग पहचान बनायेगा। 34 टन तांबा की कीमत 2 करोड़ 30 लाख रुपये
अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की दीवारों में 34 टन तांबा लगाने की योजना है. 34 टन तांबा की कीमत आज की एलइएम प्राइस के मुताबिक 2 करोड़ 30 लाख की होती है. 2 करोड़ 30 लाख तांबे का उपयोग अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की दीवारों में होगा. लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमइ) के तहत एक टन तांबा की कीमत अभी 9 हजार डॉलर है. अगर भारतीय रुपयों में इसका आकलन किया जाये तो एक टन तांबा की कीमत छह लाख 75 हजार रुपये है।
21 अक्तूबर को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की देखरेख करने वाली कंपनी एलएंडटी की टीम आयी थी. एलएंडटी के पदाधिकारी रात भर मऊभंडार में रुके. दूसरे दिन शुक्रवार शाम में तांबा का सैंपल लेकर गये हैं. एलएंडटी के पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी सैंपल देखकर यह तय करेंगे कि आइसीसी के तांबे को मंदिर निर्माण में उपयोग में लाया जाये या नहीं।
[25/10, 2:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ ।
बस्ती के बड़े ब्राह्मण नेता त्रयम्बक नाथ पाठक सपा में शामिल ।
बस्ती ज़िले के महेश सिंह, रामकरन चौरसिया, अरविंद सिंह, प्रवीन पाठक अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए ।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कराई जॉइनिंग।
सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन-अखिलेश यादव ।
[25/10, 2:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *पश्चिम बंगाल में बढ़े कोरोना मामले, सीएम ममता बनर्जी ने कहा- त्योहारों में कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें*
[25/10, 2:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ ।
विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर ने जॉइन की समाजवादी पार्टी ।
MLA लालजी वर्मा बसपा के नेता विधानमंडल दल थे ।
MLA रामअचल राजभर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव थे ।
कुर्मी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं लालजी वर्मा ।
राम अचल का नाम भी राजभर समाज में बड़े नेताओं में शामिल है ।
कई बार कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं दोनों नेता ।
[25/10, 2:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *बजरंग दल ने भोपाल में वेब सीरीज आश्रम के सेट पर किया हमला, प्रकाश झा के मुंह पर फेकी स्याही।*
[25/10, 2:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग न्यूज:-
सीएम अरबिंद केजरीवाल एमपी एमएलए कोर्ट में हुए हाजिर,पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोर्ट का दरवाजा बंद कराके करा रही कार्यवाही।
[25/10, 2:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
प्रयागराज
अखाड़ा परिषद की बैठक में लिया गया फैसला,
निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवीन्द्र पुरी होंगे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष,
प्रयागराज में निरंजनी अखाड़े के मुख्यालय में लिया गया फैसला,
बैठक में मौजूद अखाड़े के प्रतिनिधियों ने किया समर्थन।
[25/10, 2:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: #Lucknow : भाजपा के कार्यकर्ता ने आत्महत्या की, खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, एक बड़ी MNC कंपनी में DGM थे अभिषेक, सुशांत गोल्फ सिटी के नंदनी एन्क्लेव की घटना।
[25/10, 2:20 PM] Abdul jabbar Ayodhya: न्यूज अपडेट:-
*सीएम केजरीवाल को दोनो मामलों में मिली जमानत,गौरीगंज थाने से जुड़े मुकदमे में अरबिंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप हुआ तय,साक्ष्य के बिंदु पर तीन नवम्बर को होगी सुनवाई, वहीं मुसाफिरखाना थाने से जुड़े केस में केस वापसी/उन्मोचन अर्जी पर तीन नवम्बर को होगी सुनवाई, जज पीके जयंत की अदालत ने अरबिंद केजरीवाल से जुड़े दोनो मुकदमो में अगली कार्यवाही के लिए तय की तारीख।*
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*