अब्दुल जब्बार
अयोध्या24सितम्बर25*नवरात्रि के अवसर पर नगरवासियों को मिली सौगात, दूधिया रौशनी से रोशन हुई रुदौली
परी माता मंदिर पर हुआ विश्रामालय का शिलान्यास
विधायक ने स्विच ऑन कर किया नगर में लगी 475 स्ट्रीट लाइटों शुभारंभ व विश्रामालय का शिलान्यास
भेलसर(अयोध्या)नवरात्रि के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा नगरवासियों को बड़ी सौगात दी गईं। नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार की शाम पालिकाध्यक्ष जब्बार अली व ईओ प्रेम नाथ वर्मा की उपस्थिति में स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव ने नगर के श्री राम वार्ड स्थित परी माता मंदिर से नगर में लगी 475 स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ किया। विधायक द्वारा स्विच ऑन करते ही पूरा नगर दूधिया रोशनी से जगमगा उठा।
स्ट्रीट लाइट के शुभारंभ के उपरांत विधायक रामचंद्र यादव ने परी माता मंदिर पर साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से बनने वाले विश्रामालय का शिलान्यास भी किया।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार व नगर विकास मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने शारदीय नवरात्रि के पवित्र पावन अवसर पर नगरवासियों को यह सौगात दिया है जिसके लिए में रुदौली वासियों को बहुत बहुत शुभकामनायें देता हूँ। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी सहित बाबू कल्याण सिंह वार्ड के सभासद भाजपा नगर अध्यक्ष रामराज लोधी, रामलला यादव, उमाशंकर कसौधन, आशीष वैश्य, पंकज शर्मा, मो सगीर, फैसल, सचिन कसौधन, राज किशोर सिंह, एडवोकेट प्रमोद द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा