अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या24नवम्बर23*कुंभकरण वध,लक्ष्मण शक्ति व मेघनाथ वध के साथ हुई दसवें दिन प्रस्तुति
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के सरैठा ग्राम सभा में आयोजित भव्य श्री राम लीला कार्यक्रम के दसवें दिन कुंभकरण वध,लक्ष्मण शक्ति व मेघनाथ वध की सुंदर प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गई।जिसमें रामादल और रावण दल में भीषण युद्ध हुआ जिसमें रावण की तमाम सेनाओं सहित कई वीर योद्धा मारे गए।लक्ष्मण शक्ति बांड लगा हनुमान जी कैलाश पर्वत रातोरात ले आए।लक्ष्मण ने मेघनाथ का संघार किया।जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली,युवा नेता बृजेश यादव,सामाजिक कार्यकर्ता माबूद राजपूत,व्यवसाई राजू नरौली,मास्टर उजैर,मोहम्मद शफीक,दानिश नेवरा,अनस, कसीम,जियाउल,सोनू,सलमान,आफताब,मताफेर चौरसिया प्रधान जखौली सहित तमाम लोग उपस्थित हुए।सभी का कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार नितेश सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
More Stories
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है