August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या24दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

अयोध्या24दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[23/12, 11:51 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को ग्राम गौहन्ना निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी सत्यनाम तिवारी का इकलौता पुत्र कृष्ण मोहन तिवारी 30 वर्ष बड़ा गांव बाजार से घर आया जहां मां व पत्नी घर में काम कर रही थी।पिता कहीं निमंत्रण में गए थे।इसी बीच कुछ देर के बाद परिवार के लोगों ने देखा कि कृष्ण मोहन कमरे में फंसी के फंदे से लटका हुआ है।यह देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों के हल्ला गोहार की आवाज सुनते ही मोहल्ले के लोगों ने दौड़कर घर के अंदर फांसी के फंदे से लटक रहे युवक के शव को नीचे उतारकर उसे तत्काल जिला अस्पताल अयोध्या लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।ग्राम प्रधान अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक के एक पुत्री सात वर्ष व एक पुत्र तीन वर्ष है।बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया।इस दर्दनाक घटना से पत्नी सहित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।कोतवाल देवेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।
[23/12, 11:51 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

उपजिलाधिकारी ने शहर में अलाव न जलने पर जताई नाराजगी

भेलसर(अयोध्या)उपजिलाधिकारी रुदौली अंशिका दीक्षित ने शहर में अलाव न जलने पर नाराजगी जताई।शीत कालीन भ्रमण में उप जिलाधिकारी बीती रात को निकली।उप जिलाधिकारी ने भेलसर चौराहा,सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रुदौली,रेलवे स्टेशन रुदौली का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को भेजी आख्या में उपजिलाधिकारी ने कहा की भेलसर चौराहे,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली और रेलवे स्टेशन रुदौली समेत यात्रियों के बैठने के स्थल पर शीत लहरी से ठंड से बचाव के लिए अलाव जलता नहीं मिला।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रुदौली का दूरभाष पहुंच से बाहर रहा।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने दूरभाष पर एसडीएम को बताया कि अलाव जलाने के लिए लकड़ी खरीदने की निविदा अभी तक जारी नहीं हो सकी है।निरीक्षण आख्या में एसडीएम ने मानवता के दृष्टिकोण से आपत्तिजनक बताते खेद जनक बताया है।

[23/12, 10:25 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *लखनऊ।‌ यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान*

*20 जनवरी से आम लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर के दर्शन बंद हो जाएंगे*

*22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा,उद्घाटन का कार्यक्रम है*

*23 जनवरी से आम लोगों के दर्शन शुरू हो जाएंगे*

इस दौरान पूजा, पाठ,धार्मिक कार्य चलते रहेंगे।

*22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं*

यूपी पुलिस केंद्र की एजेंसियों के संपर्क में भी है।

*यूपी पुलिस की सभी स्पेशल यूनिट भी अयोध्या में तैनात रहेंगी*

प्लान के मुताबिक पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

*राम मंदिर और अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा यूपी एसएसएफ के जिम्मे है*

22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए होटल एसोसिएशंस, टैक्सी यूनियन के लोगों से भी वार्ता कर ली गई।

*होटल वाले तय दाम से अधिक पैसा नहीं ले सकेंगे*

30 दिसंबर को अयोध्या जी एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रस्तावित है।

*30 दिसंबर के लिए भी पुख़्ता तैयारियां कर ली गई हैं*
[24/12, 8:52 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या पुलिस विभाग में छुट्टी लेने पर लगी रोक, 3 जनवरी 2024 तक छुट्टी लेने पर लगी रोक, 30 दिसंबर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एसएसपी राज करण नैय्यर ने लगाई रोक, विशेष परिस्थितियों में अवकाश के लिए खुद एसएसपी लेंगे निर्णय।

Taza Khabar