अब्दुल जब्बार
अयोध्या24दिसम्बर23*तमंचे के साथ गोवधिक गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने शनिवार को एक गोवधिक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम दुल्लापुर के निकट महाराज ताल जाने वाले खड़ंजे पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे खड़ा है।थानाध्यक्ष के निर्देश पर उपनिरीक्षक मो0 इदरीश,हेड कांस्टेबल फारूक खाँ व सिपाही आशिक अली मौके पर पहुंचे तो वह भागने का प्रयास करने लगा।पुलिस वालों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।तलाशी के दौरान उसके पास एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा दो जीवित कारतूस 315 बोर के बरामद हुए।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति कलीम पुत्र सिद्दीक ग्राम हुनहुना का निवासी है। इसके विरुद्ध पूर्व में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा मारपीट व धमकी के तहत मुकदमें दर्ज थे।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि कलीम को 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें