अयोध्या24अक्टूबर25*दो दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का शुभारंभ विधायक ने दिखाई झंडी,
सिद्धनाथन मंदिर से अयोध्या तक हजारों लोग हुए रवाना*
अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धनाथनमंदिर परिसर से गुरुवार को दो दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की शुरु आत हुई। इस पदयात्रा को मिल्कीपुर के विधायक चंद्रभानु पासवान ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। यात्रा शुरू होते ही जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। यह पदयात्रा ब्राह्मण जागृति संस्था, दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में निकाली जा रही है। यात्रा में जिले और आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु, साधु-संत और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। यह यात्रा 25 अक्टूबर को अयोध्या के ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी धाम में समाप्त होगी, जहां विशाल धार्मिक सभा और सामूहिक प्रार्थना का आयोजन होगा। धर्मेंद्र पाण्डेय ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली जात-पात की दीवारों को तोड़कर सभी सनातनों और हिंदुओं को एकजुट करना है। उन्होंने कहा, “जब सनातनी संगठित होंगे, तभी राष्ट्र मजबूत और भारत महान बनेगा। यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का संदेश देने वाली है। मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह देश और राष्ट्रहित के लिए सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा, “हिंदू सनातनी लोग अगर एकजुट होकर समाज और धर्म के उत्थान में योगदान देंगे, तो राष्ट्र और अधिक सशक्त बनेगा।” भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार “खुन्नू” पाण्डेय ने धर्मेंद्र पाण्डेय के प्रयासों की सराहना की और कहा, “आज के समय में ऐसी यात्राओं की समाज को बेहद जरूरत है। सनातन धर्म के संरक्षण और विश्व कल्याण के लिए इस तरह के कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित होने चाहिए। यह यात्रा हिंदू समाज की जागरूकता और एकता का प्रतीक है।” पदयात्रा में क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय प्रतिनिधि और कई गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। इस अवसर पर पत्रकार बलराम तिवारी, लवलेश मिश्रा, मोनू तिवारी, अभिषेक तिवारी, सुधीर तिवारी, रवि तिवारी, केके शुक्ला, उमाशंकर तिवारी, अनूप पाण्डेय, बृजमोहन दास और आचार्य बद्री विशाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन, जयघोष और धर्म जागरण के नारों से पूरा मार्ग गूंजता रहा।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*