अब्दुल जब्बार
अयोध्या23सितम्बर25*सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खां की रिहाई,कार्यकर्ताओं में उल्लास माहौल
न्याय और सच्चाई की हुई जीत – रुश्दी मियां
भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य,वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आज़म खां की 23 महीने बाद जेल से रिहाई की ख़बर मिलते ही पूरे रुदौली विधान सभा में सपाइयों के बीच हर्ष उल्लास की लहर दौड़ गई।
पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने कहा कि आज़म खां साहब की रिहाई न्याय और सच्चाई की जीत है। न्यायालय का हम आभार व्यक्त करते हैं। हमें पूरा भरोसा था कि न्यायालय से न्याय जरूर मिलेगा।उन्होंने आगे कहा कि आज़म खां साहब की रिहाई से समाजवादी कार्यकर्ताओं का हौसला और मजबूत हुआ है। यह फैसला समाजवादियों के मनोबल को और ऊँचा करेगा। सपा नेता रुश्दी मियां के साथ-साथ सपा नेता अलाउद्दीन खां,शाह मसूद हयात गजाली,मो0 अतीक खान,मो0 आमिर खान एडवोकेट, शुएब खान,हाफ़िज़ रसीदुल्लाह,समाजसेवी दानिश हुसैन,पूर्व प्रधान इदरीश खां,सपा नेत्री श्रेया सिंह पटेल,मुनीर अहमद अंसारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने न्यायालय के इस निर्णय का स्वागत किया।रुदौली कस्बा सहित नेवरा, कोंडरा,सण्डवा,मवई,रानीमऊ, सीवन वाजिदपुर,चंद्रामऊ,बाबा बाज़ार,उमापुर आदि स्थानों पर सपा कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां भी बाँटी और एक-दूसरे को बधाई देकर खुशियां मनाईं।
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा