November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23फरवरी24*अपर पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर की प्रेसवार्ता

अयोध्या23फरवरी24*अपर पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर की प्रेसवार्ता

ब्रेकिंग

अयोध्या23फरवरी24*अपर पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर की प्रेसवार्ता

अयोध्या पुलिस को मिली बड़ी सफलता, राम दर्शन मार्ग व हनुमानगढ़ी पर सोने के चैन की छिनैती के मामले पर बड़ा खुलासा

अयोध्या।
रामलला दर्शन मार्ग व हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की सोने की चैन की छिनैती का मामला, थाना रामजन्म भूमि पुलिस ने किया मामले का खुलासा, 16 बदमाश गिरफ्तार, 11 सोने की चैन बरामद, 21 लाख रुपए के कीमत की है सोने की चैन, 355 ग्राम की है बरामद हुई है 11 सोने की चैन, अयोध्या पुलिस ने कोतवाली नगर के पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के पास से किया गिरफ्तार, 10 फरवरी को थाना राम जन्मभूमि में पांच मुकदमे हुए थे दर्ज, भीड़ में श्रद्धालु बनकर पहुंचे थे बदमाश, महिला श्रद्धालुओं की गले से खींची थी चैन, एक इनोवा कार व तीन स्कॉर्पियो भी बरामद, पकड़े गए बदमाश बिहार के बेतिया, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी व उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हैं रहने वाले है बदमाश, बनारस व मथुरा में भी श्रद्धालुओं को बना चुके हैं अपना शिकार, श्रद्धालुओं की भीड़ में घुसकर श्रद्धालुओं के गले से खींचते हैं सोने की चेन, दूसरे व तीसरे व चौथे बदमाश के हाथ में पहुंच जाती है सोने की चैन, पकड़े जाने पर भी नहीं होती है बरामद।

Taza Khabar