July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या23दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की खास खबरें

[23/12, 06:14] +91 97937 59046: *न्यायालय के आदेश पर जमीन की हुई पैमाइश*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*एसडीएम द्वारा गठित राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में निसादेही कर गड़ाया खूंटा*

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोभियारा गांव निवासी राजबहादुर आदि द्वारा अपने बाग की बंटवारे के जमीन को लेकर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के यहां वाद दायर कर रखा था । जिसमें विद्वान अधिवक्ताओं दिनेश उपाध्याय एवं अमित तिवारी द्वारा न्यायालय को बताया गया कि बाग में और कई खातेदार दर्ज हैं जिसमें राजबहादुर आदि के नाम 160 एयर बाग का तन्हा हिस्सा बनता है जिनका पूर्व में लेखपाल द्वारा नजरिया नक्शा बनाकर न्यायालय को प्रस्तुत किया जा चुका था । जिसके आधार पर न्यायालय ने विद्वान अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनते हुए आदेश पारित किया है उक्त 160 एयर पर राजबहादुर पुत्र राजाराम की बाग है। अधिवक्ता अमित तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को न्यायालय के आदेश पर गठित राजस्व टीम द्वारा बाग की नाप की गई साथ में चौकी बारुन पुलिस उपनिरीक्षक बब्लू कुमार हमराही कांस्टेबल के साथ मौजूद रहे इस मौके पर राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह प्रधान जोभियारा, सूरज यादव जिला पंचायत सदस्य, समर बहादुर सिंह ,कमालू ,पप्पू खां, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे । बाग के अन्य सभी खातेदार भी मौजूद रहे।
[23/12, 06:15] +91 97937 59046: *लैंगिक भेदभाव दूर करने के लिए रैली निकाली*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

मिल्कीपुर(अयोध्या)। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा के छात्र छात्राओं ने लैंगिक असमानता अर्थात बेटी-बेटा में होने वाले भेदभाव पर जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली और रैली के बाद बच्चों ने शपथ भी लिया।शिक्षकों की अगुवाई में कर्मडांडा ग्राम पंचायत की गलियों में बच्चों ने स्लोगन लिखी तख्तियां व नारों के साथ जनमानस को लैंगिक समानता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली। इस दौरान प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी यादव, शिक्षिका प्रतिमा रानी श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, कुमारी छाया, वकार अहमद, राजकुमार समेत सैकड़ों की संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
[23/12, 06:16] +91 97937 59046: *अपने ही मकान में रहने के लिए दर-दर भटक रही महिला*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

रुदौली-अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के नयागंज में एक महिला अपने ही मकान में रहने के अधिकारियों के चक्कर लगा रही है फिर भी महिला को न्याय नही मिल रहा है बताते चलें कि नयागंज निवासी मो खान ने बताया कि अपने लड़के महमूद खान से 2008 में लोहरास पुरवा निवासी नसीम खां की पुत्री सबीहा खातून से निकाह हुआ था जिसके 3 वर्ष बाद 2011 में उस महिला से तलाक हो गया था जब से वह महिला अपने बहनोई के साथ रह रही थी उसके बाद में लड़का अपने माँ-बाप से अलग रहने लगा जिस कारण मा बाप ने अपने लड़के को वर्ष 2017 में अपनी चल अचल सम्पति से बेदखल कर दिया थी उक्त महिला ने अपने पति के ऊपर 2017 में घरेलू हिंसा सहित गुजारा भत्ता का मुकदमा दर्ज कर दिया है जब परिवार के सदस्य इलाज के लिये दिल्ली गए ते तभी महिला ने 11 साल बाद मकान में लगे ताला तोड़कर घुस गई थी फिर पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया जिसके बाद रुदौली कोतवाली पुलिस ने मकान खाली कराया था विगत दिनों घर के लोग इलाज कराने के लिये दिल्ली चले गए 9 दिन बाद लौटने पर पता चला कि उस महिला ने घर के ताले तोड़कर फिर घर मे रहने लगी जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से लेकर कप्तान साहब तक न्याय पाने के लिए चक्कर लगा रही है फिर भी उसको न्याय नही मिल रहा है जो कि उक्त मकान उसकी सास शाहजहां बेगम के नाम से है वही पीड़ित ने इसकी शिकायत कई बार पुलिस सहित उच्च अधिकारियों को की लेकिन अभी तक विपक्षी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है पीड़ित गंभीर बीमारी से पीड़ित है जो इस भीषण ठंड में दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़ित के साथ कभी भी कोई घटना या दुर्घटना घट सकती है वही पीड़ित ने बताया जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी
[23/12, 06:17] +91 97937 59046: *आरटीओ अधिकारियों द्वारा वाहनों में लगाएं गए रिफ्लेक्टर*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*कोहरे से बचाव से लिए किसानों को दिलाई शपथ*

भेलसर(अयोध्या)। बृहस्पतिवार को आर टी ओ अधिकारियों द्वारा चीनी मिल में वाहनों में लगाएं जा रहे रिफ्लेक्टर का औचक निरीक्षण कर कोहरे से बचाव के बारे में किसानों को शपथ दिलाई।
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई रौजागांव के केन यार्ड में आर टी ओ प्रवर्तन रितू सिंह,ए आर टी ओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह,यात्री कर अधिकारी संदीप चौधरी इकाई प्रमुख सुधीर कुमार एवं महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह तथा सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में गन्ने से लदी ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाकर कोहरे से बचाव के बारे में किसानों को शपथ दिलाई गई साथ ही यातायात एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों के बारे में आर टी ओ प्रवर्तन रितू सिंह के द्वारा जानकारी दी गई। इस मौके पर इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 में दिनांक 17 दिसंबर 2022 तक के क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 10.86 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 22-12-2022 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य सम्बंधित किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया है।इसी क्रम में महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह ने सभी किसानों से अनुरोध किया कि सभी किसान भाई चीनी मिल को साफ-सुथरा,जड़,मिट्टी,अगोला,पत्ती एवं हरा जूना रहित ताजा गन्ना आपूर्ति करें।पर्ची का एस एम् एस आने पर ही गन्ने की कटाई करें साथ ही सभी किसानों से अपील की गई कि चीनी मिल द्वारा कोहरे को देखते हुए दुर्घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर 24 घंटे लगाएं जा रहें हैं सभी किसान भाई अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाए।इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक गन्ना प्रदीप कुमार,कारखाना प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह,गन्ना प्रबंधक विकास सिंह,उप गन्ना प्रबंधक अजीत राय,सहायक गन्ना प्रबंधक अमित कुमार सिंह,सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार पांडेय तथा कृषक गण बालगोविंद सिंह,अशोक कुमार,बृजेश यादव,हनीफ,अखिलेशआदि सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
[23/12, 06:25] +91 97937 59046: *सहायक आयुक्त खाद्य निरीक्षक ने दूध लदे टैंकर को रोककर किया निरीक्षण*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*सिंगल सील लगी होने के कारण मिल्क की क्वालिटी नहीं हो सकी चेक*

रुदौली(अयोध्या)। रूदौली क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवीन सब्जी मंडी रूदौली के निकट दूध लादकर जा रहे टैंकर को सहायक आयुक्त खाद्य निरीक्षक ने रोककर किया चेक। जानकारी करने पर बताया गया कि यह टैंकर मोतिहारी से दूध लादकर मुरादाबाद दूध लेकर जा रहा था।दूध लदे टैंकर को रोककर जिले के सहायक आयुक्त खाद्य निरीक्षक मानिकचंद्र ने चेक के दौरान टैंकर के ड्राइवर से दूध संबंधित सभी कागजात मांगे ड्राइवर द्वारा सही जानकारी न दे पाने पर सहायक आयुक्त ने विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इस सम्बंध सहायक आयुक्त खाद्य निरीक्षक मानिक चन्द्र ने बताया कि यह मिक्स मिल्क है जो मदर डेरी मोतिहारी से मुरादाबाद यूनिट जा रहा है जिसमें 24 हज़ार लीटर दूध है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 29 लाख रुपए है।जिसकी कुवालिटी को सील लगा होने के कारण चेक नहीं किया जा सका है।उन्होंने बताया कि मुरादाबाद यूनिट के डीओ को पत्राचार के माध्यम से डबल सील मंगवाकर मोतिहारी से आ रहे मिल्क की कुवालिटी की जांच करने को कहा जायेगा।
[23/12, 06:25] +91 97937 59046: *दुर्घटना में घायल बच्चों से मिली ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*परिजनों से की मुलाकात हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन*

भेलसर (अयोध्या)। रूदौली विकास खण्ड के नरौली गांव निवासी घनश्याम लोधी का पुत्र बुधवार को बाइक से अपनी दो सगी बहनों को लेकर स्कूल जा रहा था जिसकी ट्रैक्टर ट्राला से जोरदार टक्कर हो गई थी जिसकी चपेट में आकर बालिका शालिनी की मौके पर ही मौत हो गई। भाई प्रदीप व बहन पूजा गम्भीर रुप से घायल हो गए थे जिन्हें सीएचसी के डाक्टरों ने गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां दोनो घायलों का इलाज चल रहा है।इस घटना की जानकारी मिलते ही रूदौली ब्लाक प्रमुख श्रीमती शिल्पी सिंह ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों का हाल चाल लिया और प्रदीप व उसकी बहन पूजा का सीटी स्कैन व एक्सरे आदि करवाया।ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने जिला अस्पताल के डाक्टरों से इन घायल बच्चों का बेहतर इलाज करने को कहा। ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने अस्पताल में मौजूद घायल बच्चो के परिजनों से मुलाकात की और एक बच्ची की मौत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख खड़ी में हम आपके साथ है खड़े हैं।ब्लाक प्रमुख ने परिजनों से कहा कि आप लोग किसी चीज के लिए परेशान न हों हम हर समय आप की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं और आप लोगों के साथ हैं।
[23/12, 06:25] +91 97937 59046: *11 माह से फरार यूपी गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

मिल्कीपुर-अयोध्या। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी कृष्णधर उपाध्याय के ऊपर पूर्व में भी थाना कुमारगंज में हेराफेरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज है। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद यूपी गैंगस्टर के तहत मुकदमा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुमारगंज पुलिस ने यूपी गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे कृष्णधर उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय शिव कुमार उपाध्याय को थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज शिव बालक, सर्विस लांस सेल उपनिरीक्षक अमरेश त्रिपाठी ,उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा, उप निरीक्षक कमलेश साहनी, अपने छठ अभिषेक सिंह, कांस्टेबल मनदीप चौधरी, नरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, गुड्डू गौड, कुलदीप कुमार ,महिला कांस्टेबल यमुना देवी ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा कुमारगंज के बवां मोड़ के पास से गिरफ्तार कर थाने ले गई।जहां उस पर विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज शिव बालक ने बताया कि कृष्णधर उपाध्याय के खिलाफ वर्ष 2021 में मुकदमा अपराध संख्या 277,278,262,263/2021 धारा 406,420,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।जिलाधिकारी अयोध्या की संस्तुति के बाद मुकदमा अपराध संख्या 36/22 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की पुलिस को 11माह से तलाश थी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हो जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बवां मोड़ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
[23/12, 06:25] +91 97937 59046: *सराहनीय कार्य के लिए पीआरवी के पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

सोहावल-अयोध्या। पी आर वी 112 में तैनात पुलिस कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके कार्य की सराहना की गई है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19 दिसम्बर को एन एच 27 पर हाजीपुर के पास रात्रि लगभग 9 बजे टाटा मैजिक वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर वहां से निकल गयी।दुर्घटना की सूचना पर पहुँची पी आर वी3119 के कमांडर गिरीश कुमार व पायलट प्रवीण द्ववेदी ने स्थानीय पुलिस व दुर्घटना में घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचना देते हुए एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल में भर्ती कराया। जहाँ चोटहिल की स्थित सामान्य बताई जा रही है।घटना की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे घायल के परिजनों ने पी आर वी ड्यूटी में तैनात सिपाही की खूब प्रशंसा करते हुए उनके इस नेक काम के लिए आशीर्वाद दिया।पी आर वी द्वारा किये गए इस साहसिक व नेक काम की क्षेत्र में चारों तरफ चर्चा हो रही है।इस नेक काम के लिए दोनों पुलिस कर्मियों को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
[23/12, 06:25] +91 97937 59046: *वन कर्मियों की मिलीभगत से काटे गए आधे दर्जन प्रतिबंधित हरे भरे पेड़*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*लकड़ी ठेकेदार वन कर्मियों से सांठगांठ कर हरे भरे पेड़ों पर आरा चला कर रहे धराशाई*

*बीट में कार्यरत एक दैनिक श्रमिक वाचर की भूमिका बताई जा रही संदिग्ध*

मिल्कीपुर-अयोध्या। केंद्र एवं प्रदेश सरकार भले ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधरोपण करवा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लकड़ी तस्कर वन कर्मियों की मिलीभगत से अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लकड़ी ठेकेदार क्षेत्रीय वन कर्मियों से सांठगांठ कर हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर दिनदहाड़े आरा चलवा कर उन्हें धराशाई करने में जुटे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज वन रेंज के जोरियम गांव स्थित हनुमान मंदिर के सामने जामुन, अर्जुन, आम, सागौन सहित आधा दर्जन से अधिक प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों को लकड़ी ठेकेदार द्वारा काट दिया गया। लेकिन वन विभाग एवं स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामले की शिकायत के बाद कुमारगंज पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़े पैमाने पर हुए अवैध कटान के मामले की जांच में जुटी है, वहीं विभागीय सूत्रों की मानें तो कुमारगंज वन रेंज में कार्य कर रहे एक चर्चित वाचर की भूमिका सामने आ रही है। बड़े पैमाने पर हुए हैं अवैध कटान के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज प्रमोद श्रीवास्तव का कहना है कि जानकारी मिली है, प्रकरण की जांच की जा रही है, प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
[23/12, 06:25] +91 97937 59046: *संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*छत के हुक में साड़ी के फंदे से लटका मिला शव*

रूदौली-अयोध्या। बाबाबाजार थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छत के हुक में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया मीर मऊ निवासी भगवानदीन की पुत्री मोनी (23) की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व इसी गांव के निवासी शुभम सोनकर के साथ हुई थी। मृतका की गोद में तीन माह की एक मासूम बच्ची है। मृतका का पति लुधियाना में मजदूरी करता है। मृतका के परिजन खेत में काम करने गए थे। खेत से वापस घर लौटे तो देखा कमरे में मृतका का शव छत के हुक में साड़ी के फंदे से लटक रहा था।
[23/12, 06:25] +91 97937 59046: *माता-पिता का हटा साया, मदद के लिए पहुंची दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

सोहावल-अयोध्या। क्षेत्र के खम्हरिया गांव में स्व. खूंटी लाल की पत्नी जो विकलांग थी, लंबी बीमारी के कारण पिछले दिनों उनका स्वर्गवास हो गया। स्व. खूटी की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी स जिनके दो छोटे-छोटे बच्चे एक बेटा व बेटी अपना जीवन यापन मां के साथ किसी तरह कर रहे थे स बेटा कम उम्र में पढ़ाई की जगह नौकरी करने को मजबूर हो गया स पिछले कई दिनों से बीमारी के कारण मां काफ़ी तकलीफों से गुजर रही थी द्य गांव के ही लोगों ने मिलकर उसकी मां का अंतिम संस्कार किया। मां की मृत्यु के बाद तेरहवीं को लेकर चिंतित छोटी बेटी से उसी गांव के निवासी गजेंद्र सिंह मिलने गये स उसने रो कर मां का तेरहवीं संस्कार न कर पाने की बात कही जिसके बाद उसका ढाँढस बंधाते हुए तेरहवीं करने की तैयारी करने को कहा इसकी सूचना दि आयुष्मान फाउंडेशन को दी स आयुष्मान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने पूरी टीम के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर बच्चो को ढांढस बंधाते हुए मां की तेरहवीं संस्कार के लिये किराना का पूरा सामान जिसमें मसाला,6 किलो दाल, 1 टीन रिफाइंड, 6 किलो बेसन, 5 किलो सरसों का तेल, 20 किलो चीनी, 50 किलो आलू, मटर व सब्जी दे कर छोटे बेटे को मां की तेरहवीं करने के लिए मदद किया। इस मौके पर समाज सेवी पटेल पवन वर्मा, सत्य प्रकाश गांधी, गजेन्द्र सिंह, शुभम पटेल, अरविंद रावत, प्रद्युम्न गुप्ता के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
[23/12, 06:25] +91 97937 59046: *बनाये जाने वाले परीक्षा केंद्रों का एसडीएम ने किया निरीक्षण*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

सोहावल-अयोध्या। तहसील क्षेत्र के इंटरमीडिएट कालेज जिन्हें बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्र बनाया जाना है। एसडीएम सोहावल ने निरीक्षण किया। वृहस्पतिवार को एम एस नाज इंटर कालेज सुचित्तागंज , बालक राम बालिका इंटर कालेज सुचित्तागंज सोहावल , श्रीराम बल्लभा इंटर कालेज ड्योढ़ी,पंडित प्रताप नारायण मिश्र इंटर कालेज पिरखौली व जन समाज इंटर कालेज दिगम्बरपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें सब कुछ ठीक रहा।
[23/12, 06:25] +91 97937 59046: *210 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 79 में ही लग सकी बायोमेट्रिक मशीनें*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

मिल्कीपुर-अयोध्या। कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ विकास कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में बायोमेट्रिक मशीन लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी अभी तक मिल्कीपुर तहसील की 210 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 79 ग्राम पंचायतों में यह मशीन लग पाई है। शासन ने निर्देश दिया था कि नवंबर का वेतन बायोमेट्रिक अटेंडेंस सीट से निकाला जाएगा पर अब तक इस पर अमल नहीं हो सका है। इनमें रोस्टर के मुताबिक ग्राम विकास अधिकारी , सफाईकर्मी , पंचायत सहायक के साथ- साथ अन्य ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाकर उपस्थिति प्रमाणित करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर विकासखंड अंतर्गत कुल 77 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें से मात्र 30 ग्राम पंचायतों में बायोमेट्रिक लग पाई है, वही हैरिंग्टनगंज विकासखंड में कुल 60 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें से मात्र 49 ग्राम सभाओं में मशीन लगी है। वहीं अमानीगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाली कुल 73 ग्राम पंचायतें है, लेकिन अभी तक सभी ग्राम पंचायत में बायोमेट्रिक मशीन नहीं लगी है। ग्राम पंचायतों में बायोमेट्रिक मशीन न लगने से अधिकतर ग्राम पंचायतों में कर्मचारी जाने के बजाय घर बैठे काम चलाते हैं, यही कारण है कि शासन के इस फरमान को लेकर अभी तक लापरवाही बढ़ती जा रही है। खंड विकास अधिकारी अमानीगंज अखिलेश गुप्ता ने बताया कि मात्र पंचायत सहायकों का ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस लग रही है। जब उनसे पूछा गया कि ग्राम पंचायत में तैनात अन्य कर्मचारियों का क्यों बायोमैट्रिक मशीन से अटेंडेंस नहीं लग रही है तो उन्होंने बताया कि अभी तक कोई निर्देश उनके लिए नहीं आया है।
[23/12, 06:25] +91 97937 59046: *सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*भाकियू नेताओं ने उठाई किसानों की समस्याएं*

अयोध्या। माह के तीसरे बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में किसान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें कृषि से संबंधित अधिकारियों तथा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों व किसानों ने भाग लिया। भारतीय भारतीय किसान यूनियन के नेताओं द्वारा किसानों की समस्याओं को बिंदु वार रखा गया जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा समाधान का प्रयास किया गया । किसान दिवस की व्यवस्था पर प्रश्न उठाते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि ठंड के सीजन में 4ः00 बजे किसान दिवस का आयोजन करना उचित नहीं है पूर्व की भांति अपराहन 2ः00 बजे से रखा जाए और गत 3 माह से किसान दिवस का आयोजन नहीं हो पाया है इसलिए किसान दिवस की अध्यक्षता शासनादेश के अनुसार जिला अधिकारी को ही करनी चाहिए। किसान दिवस में गन्ना पर्ची की समस्या तथा सर्वे में संशोधन का मुद्दा और मिल गेट की समितियों का इन्डेट बढ़ाने का मामला उठाया, सरकारी धान क्रय केंद्रों द्वारा धान खरीद में की जा रही किसानों के शोषण का मामला उठाया गया छुट्टा जानवरों, नीलगाय से खेती को बचाने और दुर्घटना को बचाने का मामला उठाया गया, नहरों में पानी राजकीय नलकूपों को दुरुस्त करने, बिजली के ढीले तारों को ठीक करने, तथा नवीन मंडी में किसान फड अलग करने का मामला उठाया गया। इसके पूर्व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ नाथ वर्मा के नेतृत्व में मासिक पंचायत किया जिसमें आगामी 16, 17 व 18 जनवरी को इलाहाबाद की तीन दिवसीय शिविर में चलने की तैयारी की गई और 23 दिसंबर किसान दिवस के उपलक्ष में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा सरजू तट के किनारे पर चरण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने एवं युवा संवाद स्थापित करने हेतु करने का निर्णय लिया गया। भारतीय किसान यूनियन की तरफ से घनश्याम वर्मा के अलावा दिनेश दुबे ,जिला अध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पांडे, राम गणेश मौर्य ,रंजीत गोरी राम अवध किसान ,रवि शंकर पांडे ,संतोष वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, महेंद्र वर्मा पुरुषोत्तम मौर्य ,रामबचन भारती ,गुरुदीन वर्मा, दशरथ सिंह, शिवपूजन यादव,नाथूराम यादव, बुधीराम मोरिया ,भूपेंद्र दुबे राम गोपाल मौर्य, तथा कई दर्जन किसान व महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[23/12, 06:25] +91 97937 59046: *मांगे पूरी ना होने पर आत्मदाह करने की दी धमकी*

*दैनिक अयोध्या टाइम्स अजय मौर्या ब्यूरो चीफ अयोध्या*

*नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा दे रहे अनिश्चितकालीन धरना*

अयोध्या। सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में नव भारतीय किसान संगठन अयोध्या का अनिश्चितकालीन धरना बार-बार ज्ञापन व प्रशासन को सूचना देने के बाद कार्यों का निस्तारण ना हो पाने से विवश गरीब, मजदूर, किसान खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे हैं जिला प्रशासन के अधिकारी गूंगे, बहरे और अंधे बनकर गरीबों के शोषण में व्यस्त हैं अधिकारी चाहे तहसील हो चाहे थाना हो गरीबों का फोन उठाने को तैयार नहीं है, जनता त्राहि-त्राहि कर रही है जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि बार बार ज्ञापनों के बाद भी संगठनों के कार्यों का निस्तारण नहीं करना चाहते, जिलाधिकारी महोदय ने भी कई बार निर्देश वाश्वासन दिया, परंतु अधीनस्थ अधिकारी जिलाधिकारी के आदेशों को भी अनसुना कर उनके आदेशों को मानने को तैयार नहीं है । इसी से परेशान होकर अब हमने अपने संगठन की राय लेते हुए आत्मदाह करने का निर्णय लिया है। यदि 24 घंटे के अंदर मांगे नहीं पूरी हुई तो आत्मदाह करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.