*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
अयोध्या23जून*पुलिस ने अंतर्जनपदीय गैंग के पांच शातिर चोर को किया गिरफ्तार*
*दो बाइक,चार मोबाइल,3300रुपये सहित तमंचा कारतूस किया बरामद*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने अंतर्जनपदीय गैंग के पांच शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर सीवन मोड़ पर सीवन गांव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जिनके कब्जे से चोरी के चार मोबाइल फोन,दो मोटरसाइकिल,3300 रु0 सहित एक तमंचा व कारतूस बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने हेतु अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सीवन मोड़ पर सीवन के पास पांच अंतर्जनपदीय शातिर चोर किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पटरंगा विवेक कुमार सिंह उपनिरीक्षक हरिवंश यादव,चौकी प्रभारी हाइवे जितेंद्र कुमार यादव,हेड कांस्टेबल मंशाराम यादव,का0 मनीष कुमार,रवि चौधरी,अभिषेक कुमार,अंगद यति,राजेश कुमार,अनिल कुमार,रामकिशुन यादव के साथ मौके पर पहुँच पांचों अंतर्जनपदीय शातिर चोर सोनू कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र रिषीपाल निवासी गडरिया बाग उत्तराखंड,दीपक कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी सोहावल रौनाही अयोध्या,लाल सिंह पुत्र राजकुमार निवासी गडरिया बाग उत्तराखंड,कन्हैया पुत्र शंकर निवासी आर0 डी0 इंटर कॉलेज सोहावल रौनाही अयोध्या व विष्णु पुत्र किशोर निवासी गडरिया बाग उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल,चार चोरी के मोबाइल,3300 रुपये नगद सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।अवगत कराते चले कि पांचो अंतर्जनपदीय शातिर चोर बस्ती बाराबंकी लखनऊ व अयोध्या में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं तथा ये लोग उत्तराखंड व अयोध्या के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार13जनवरी26*बेशर्मी की हद पार कर गया: गैंग रेप कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल