July 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे...

अयोध्या23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

अयोध्या23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

चावल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई का मामला, युवक इलाज कराने गया था गुरुग्राम, वापस लौटते समय रास्ते में हुई मौत,पुलिस ने भेजा था शव को पोस्टमार्टम के लिए, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, थाना तारून के गंगापुर गांव का मामला, मौके पर पहुंचे सीओ बीकापुर पियूष पाल, कोतवाली बीकापुर प्रभारी लालचंद सरोज, तारून थाना अध्यक्ष संदीप त्रिपाठी,परिजनों को कर रहे मनाने का प्रयास, परिजन चाहते हैं पिटाई करने वाले आरोपियों पर हो।मुकदमा दर्ज, मौत की वजह आज सामने, पीएम रिपोर्ट में क्या है मौत का राज, जानना चाहते हैं परिजन।
[7/22, 7:21 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।

युवक की मौत के मामले में परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार न करने का मामला। एसडीएम व सीओ के समझाने के बाद माने परिजन। शव का करेंगे अंतिम संस्कार। चावल चोरी के आरोप में पिटाई के बाद गुरुग्राम से इलाज करा कर लौट रहे युवक की रास्ते में हुई थी मौत। थाना तारून के गंगापुर गांव का मामला।
[7/22, 7:21 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।

आज फिर एक मिला कोविड पॉजिटिव मरीज। सीएचसी मसौधा के मऊ शिवाला में मिला कोविड पॉजिटिव मरीज। 168 लोगों का हुआ था एंटीजन टेस्ट। कोरोना पॉजिटिव।मरीज की संख्या बढ़कर हुई सात।
[7/22, 8:26 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
सरयू में स्नान करने के दौरान डूबा युवक।

दोस्तों के साथ सावन के सोमवार के मौके पर अयोध्या नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक करने पहुंचा था युवक।

खलीलाबाद निवासी शिवम वर्मा देर रात लगभग 2 बजे डूबा सरयु नदी में।

शिवम वर्मा पुत्र राजेश वर्मा उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई युवक की पहचान।

खलीलाबाद के बाढ़ग्राम क्षेत्र का है निवासी है शिवम।

देर रात से डूबने के बावजूद अभी तक शव का नहीं पता लगा सकी पुलिस।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,सरयु घाट से नया घाट चौकी का परिजन लगा रहे हैं चक्कर।

अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का मामला।
[7/22, 8:37 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।
धार्मिक नगरी से अधार्मिक कृत्य का वीडियो वायरल। कांवरियों के भेष में वाहन पर नृत्य करती युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल। वीडियो में कांवरियों की भारी भीड़ और बस्ती की ओर जाता हुए दिखाई दे रहा है कांवरियों का वाहन। श्रद्धा के पर्व में ऐसे कृत्य पर उठ रहे सवाल। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कर रहे हैं तरह-तरह का कमेंट। इंडिया न्यूज़ नहीं करता वायरल वीडियो कि पुष्टि।
[7/22, 3:45 PM] +91 94155 29848: अयोध्या।
*सावन मेला और कवाड़ यात्रा के दौरान भी LPG सिलेंडर गैस वाहन और डीजल/ पेट्रोल वाहनों के आवागमन को निर्बाध रूप से संचालन के लिए ADM सिटी योगानंद पांडेय ने दोनों sp सिटी/ग्रामीण को पत्र भेजा है। यह पत्र गैस और पेट्रोलियम डिपो के अधिकारियों के डिमांड पर भेजा गया है।*
[7/22, 3:47 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में कांवरियों के ऊपर की गई पुष्पवर्षा। सिद्धपीठ नागेश्वरनाथ और लता चौक पर की गई पुष्प वर्षा। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉक्टर गौरव गोवर ने कांवरियों के ऊपर बरसाए फूल। आज भी हजारों की संख्या में कावड़िया पहुचे हैं अयोध्या।पुष्प वर्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन का किया धन्यवाद। आईजी प्रवीण कुमार के निर्देशन में हुआ पूरा कार्यक्रम।
[7/22, 3:47 PM] +91 94155 29848: ✍️
*किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन*
अयोध्या।
महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने सदर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार गौरी शंकर वर्मा को दिया।
यह प्रदर्शन प्रदेश में किसानों को यूरिया खाद, सिंचाई हेतु बिजली व पानी की भीषण कमी तथा खाद की कालाबाजारी के विरोध में था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की बदहाली को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा आज प्रदेश का किसान खुद को पूरी तरह से ठगा हुआ महसूस कर रहा है। भाजपा सरकार ने मुफ्त बिजली और किसानों की आय दुगुनी करने का जो वादा किया था, वह पूरी तरह खोखला साबित हुआ है।
पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा तथा बृजेश रावत ने कहा आज जब खरीफ की फसल की बुआई हो रही है, उस वक्त बिजली कटौती और यूरिया की किल्लत ने किसानों को गहरे संकट में डाल दिया है।
महानगर उपाध्यक्ष हरजीत सिंह सलूजा तथा महिला नेता नाजिश फातिमा ने कहा किसानों को खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है और निजी दुकानों पर कालाबाजारी के जरिए उन्हें लूटा जा रहा है।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा, धीरेंद्र नाथ वर्मा, फ्लावर नकवी, जिओ हैदर, बसंत मिश्रा, अशोक कुमार राय, डॉ विनोद गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, अशोक कनौजिया, अवधेश तिवारी आदि शामिल रहे।
[7/22, 6:56 PM] +91 94155 29848: ✍️
*अयोध्या में भी आज जिलाधिकारी और एसएसपी ने कांवरियों पर पुष्प वर्षा की*
[7/23, 8:33 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*ग्राम प्रधान इस्तिखार अहमद की मेहनत रंग लाई*

*12 साल बाद पचलो गांव में बन रहा राजकीय यूनानी चिकित्सालय*

*लोगों में खुशी की लहर*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचलो के ग्राम प्रधान की मेहनत रंग लाई।पचलो ग्राम प्रधान लगभग 12 वर्षों से गांव में राजकीय यूनानी चिकित्सालय की स्थापना के लिए जो सपना देख रहे थे अब वह सपना साकार होने गया है। स्थानीय ग्रामीण वर्षों से मवई चौराहा,नूरपुर और पूरे कामगार जैसे स्थानों पर इलाज के लिए भटकता रहा आखिरकार अब वही यूनानी चिकित्सालय का कार्य शुरू हो चुका है।जिसका श्रेय ग्राम प्रधान इस्तिखार अहमद को जाता है उनकी लगातार की गई कोशिशों और सरकार तक पहुंचाए गए संदेश आखिरकार कामयाब हो गए।
निर्माणाधीन राजकीय यूनानी आयुर्वेदिक चिकित्सालय अब पूरे कामगार,हाजी मुख्तार इंटर कॉलेज के पास,पटरंगा जाने वाले राजमार्ग पर निर्माणाधीन है। यह स्थान न केवल सुविधाजनक है बल्कि इससे हजारों ग्रामीणों को आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा की मुफ्त में सुलभ सेवाएं मिल सकेंगी। जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है लोगों का मानना है कि इस्तिखार अहमद द्दारा लगातार किया प्रयास वास्तव में एक जनसेवक की पहचान है जो सिर्फ वादे नहीं करता बल्कि उन्हें कठिन प्रयासों की बदौलत जमीन पर कर दिखाता है।गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक हर कोई अब यह कह रहा है,
जिसने जनता का दर्द समझा वही आम जनता के लिए अस्पताल लेकर आया।यह चिकित्सालय न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में गांव को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि आने वाले समय में रोजगार और जागरूकता का भी केंद्र बनेगा।
[7/23, 8:34 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*दो बाइको की टक्कर में तीन घायल*

*एक की हालत गम्भीर*

*जिला अस्पताल रेफर*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र में हुई दो बाइको की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रूदौली पहुंचाया।एक की हालत गम्भीर देख चिकित्सको ने ज़िला अस्पताल रेफर किया है।जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवर ब्रिज के अयोध्या लखनऊ मार्ग के ढलान के दक्षिण सर्वि रोड पर भेलसर चौराहा पर सोमवार की बीती रात लगभग नौ बजे दो बाइको की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बजौली निवासी रामप्रीत व दूसरी बाइक सवार अमित कुमार पुत्र बलराम निवासी ग्राम भेलसर व ब्रिजकुमार पुत्र कल्लू निवासी रानीपुर थाना मवई गम्भीर रूप से घायल हो गए।लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचंकर गम्भीर रूप से घी तीनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने एक की हालत गम्भीर देखते हुए प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि बीती रात भेलसर चौराहा पर दो बाइको की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।तीनों घायलों को सीएचसी रूदौली पहुंचाया गया।जिसमें डाक्टरों ने राम प्रीत पुत्र दर्शनलाल 22 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि अमित कुमार पुत्र बलराम 25 वर्ष व ब्रिज कुमार पुत्र कल्लू 28 वर्ष ग्राम रानेपुर थाना मवई का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
[7/23, 8:37 AM] +91 94155 29848: अब्दुल जब्बार

अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत माँ कामाख्या द्वारा जारी बेदखली की नोटिस पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

भेलसर(अयोध्या)अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत माँ कामाख्या द्वारा जारी बेदखली की नोटिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद रोक लगा दी है।
माँ कामाख्या नगर पंचायत अंतर्गत सैदपुर रुदौली रोड के किनारे स्थित मकान व दुकान को अतिक्रमण बता कर हटाने के लिए अधिशाषी अधिकारी द्वारा दिनांक 15.07.2025 को दो दिनों में कब्जा हटाने का आदेश दिया गया था जिसके खिलाफ प्रभावित पक्ष द्वारा माननीय उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ पर याचिका दाखिल की गयी। याचीगण के अधिवक्ता सैय्यद फारूक अहमद ने न्यायालय से निवेदन करके धवस्तीकरण की संभावना को देखते हुए मुकदमा को फ़ौरन सुनवाई के लिए मंगवाने की अनुमति मांगी जिसपर न्यायालय ने आज ही मुकदमा दाखिल होते ही फ़ौरन सुनवाई के लिए अनुमति प्रदान कर दी और सुनवाई करते हुए संभावित ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पर रोक लगा दी और नियमानुसार सीमांकन करने और प्रभावित लोगों को सुनवाई का मौक़ा देते हुए ही कोई निर्णय लेने का आदेश पारित किया है जिस कारण फिलहाल बुलडोजर कार्यवाही पर ब्रेक लग गया और लोगों ने राहत की सांस ली है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.