July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या23जुलाई24*राम सेवक यादव इंटर कालेज के बच्चों व अध्यापकों का किया गया स्वास्थ्य परिक्षण

अयोध्या23जुलाई24*राम सेवक यादव इंटर कालेज के बच्चों व अध्यापकों का किया गया स्वास्थ्य परिक्षण

अब्दुल जब्बार

अयोध्या23जुलाई24*राम सेवक यादव इंटर कालेज के बच्चों व अध्यापकों का किया गया स्वास्थ्य परिक्षण

भेलसर(अयोध्या)आवासीय राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज बाबा बाजार भवानीपुर रुदौली में बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय प्रांगण में बच्चों एंव समस्त विद्यालय परिवार का डाक्टर एस.एम.चंद्रा एम.डी.मेडिसिन लखनऊ के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य हमेशा बच्चों व स्टाफ के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते है। इसलिए रुदौली क्षेत्र के साथ-साथ जिले के आला अधिकारी भी इस विद्यालय की प्रशंसा करते हैं। उक्तअवसर पर प्रबंधक राजेश सिंह, प्रधानाचार्य डाक्टरअमिता सिंह,उप प्रधानाचार्य एलबी यादव, हॉस्टल इंचार्ज पी.सी चौरसिया, परीक्षा प्रमुख विकास यादव, प्राइमरी इंचार्ज राम मूर्ति यादव,सहायक अध्यापक मनमोहन सिंह,मोहम्मद निजाम खान, शुभम मिश्रा,आर बी यादव,श्रवण तिवारी,शिव शंकर तिवारी,मोनू मौर्य,श्याम जी,दिनेश कुमार, संतोष कुमार,अंशुमान सिंह,सुधाकर नाथ पांडेय, लेफ्टिनेंट जे.पी.यादव सहित बच्चे व सेवा निवृत अध्यापक राम सेवक राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.